विज्ञापन

शाहरुख खान ने 12 साल पहले बताया था ‘आखिर क्यों पहनते हैं काले रंग के कपड़े’, बहुत खास है वजह

शाहरुख खान को काला रंग बहुत पसंद है. मेट गाला 2025 में भी वे ब्लैक सूट में ही पहुंचे थे. लेकिन जानते हैं काले रंग से उनके इस लगाव की वजह?

शाहरुख खान ने 12 साल पहले बताया था ‘आखिर क्यों पहनते हैं काले रंग के कपड़े’, बहुत खास है वजह
शाहरुख खान को क्यों है काले रंग से लगाव?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और चार्म के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी स्टाइल और फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहता है. शाहरुख का काले रंग के कपड़ों के प्रति खास लगाव जगजाहिर है. 12 साल पहले, 13 दिसंबर 2013 को शाहरुख ने एक ट्वीट (जो अब X पोस्ट के रूप में जाना जाता है) के जरिए अपने इस प्यार का खुलासा किया था, जो आज भी उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख ने अपनी बेटी सुहाना खान का जिक्र करते हुए ट्वीट में लिखा था, 'क्योंकि मैं हमेशा काला पहनता हूं, मेरी बेटी ने मुझे बताया कि किसी ने उसके इंस्टाग्राम पर कहा है- मैं काला तब तक पहनूंगा जब तक और कोई गहरा रंग नहीं बन जाता. अच्छा लगा.'

शाहरुख का काले रंग के प्रति यह जुनून उनके फैशन स्टेटमेंट का एक अहम हिस्सा बन गया है. 2014 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उनकी पर्सनल स्टाइलिस्ट डाएना सेठना ने खुलासा किया था कि शाहरुख को काले, सफेद और ग्रे रंग बेहद पसंद हैं. डाएना ने कहा, 'शाहरुख को चटक रंगों से परहेज है. वह हमेशा ऐसे कपड़े पसंद करते हैं जो अच्छी तरह फिट हों. अगर कुछ उनकी पसंद के हिसाब से फिट नहीं होता, तो वह उसे पहनने से साफ मना कर देते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख को डार्क ब्लू टोन्स भी पसंद हैं, लेकिन काला उनका सबसे पसंदीदा रंग है.

शाहरुख का यह स्टाइल उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन लुक्स में भी साफ झलकता है. चाहे वह फिल्मों में ‘डॉन' का रोल हो या फिर रियल लाइफ में रेड कार्पेट पर उनका लुक, काले रंग का जलवा हमेशा बरकरार रहता है. शाहरुख खान का यह ट्वीट भले ही 12 साल पुराना हो, लेकिन उनका काले रंग के प्रति प्यार आज भी वैसा ही है. तभी तो हाल ही में वे मेट गाला 2025 में भी काले रंग की ड्रेस में पहुंचे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com