विज्ञापन

अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन, एक्स पर लिखा-  उस राक्षस ने, निर्दोष...

ब्लैंक ट्वीट को लेकर चर्चा में आए अमिताभ बच्चन ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन, एक्स पर लिखा-  उस राक्षस ने, निर्दोष...
Amitabh Bachchan On Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर अपनी राय एक्स (पहले ट्विटर ) या ब्लॉग पर देते रहते हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान  के बीच चल रहे तनाव के बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कई ब्लैंक ट्वीट किए थे, जिसकी चर्चा जोरों पर हुई. वहीं लोगों का कहना था कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं. इसी बीच भारत पाक सीजफायर के फैसले के बीच अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट शेयर कर ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया है. 

एक्स पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया  ! जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो”  !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं  ! तू जाके, " …. " को बता “ !''

आगे पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए बिग बी ने लिखा, ''बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी  " …. “  के पास गई, और कहा   : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो  “ …. “ ने दे दिया सिंदूर  !!! ऑपरेशन !!! जय हिन्द. जय हिन्द की सेना. तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ  ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ  !!!'' इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com