विज्ञापन

एक लाइन से बर्बाद हो गया था इस एक्टर का करियर, कभी शाहरुख खान और आमिर खान का था राइवल, हाथ से छूटी फिल्में, बदला नाम, छोड़ा भारत

यश चोपड़ा की फिल्म से श्रीदेवी के अपोजिट नजर आए इस एक्टर का करियर एक लाइन से बर्बाद हो गया. वहीं सनी देओल, सलमान खान और राहुल रॉय के साथ उन्हें फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया. 

एक लाइन से बर्बाद हो गया था इस एक्टर का करियर, कभी शाहरुख खान और आमिर खान का था राइवल, हाथ से छूटी फिल्में, बदला नाम, छोड़ा भारत
90s के इस एक्टर का बर्बाद हुआ करियर
नई दिल्ली:

यश चोपड़ा बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्मों में काम करने वाले आज बड़े बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन एक एक्टर ऐसे रहे, जिनका मॉडलिंग करियर तो सक्सेसफुल रहा. लेकिन यश चोपड़ा की फिल्म में काम करना उनके लिए अनलकी साबित हुआ. वह थी दीपक मल्होत्रा, जिन्होंने श्रीदेवी के अपोजित लम्हे फिल्म में काम किया, जो उनके लिए एक गलत फैसला साबित हुआ. इसके बाद ना सिर्फ उन्हें कई फिल्मों में रिप्लेस किया गया. बल्कि वह देश छोड़ने पर मजबूर हो गए. 

बैंगलोर में जन्मे दीपक मल्होत्रा ने अपना करियर 80 के दशक में प्रिंट और रैंप मॉडल के रुप में शुरू रहा. वहीं  अंत तक वह सबसे पॉपुलर मॉडल बन गए और देशभर में फेम हासिल किया. वहीं विमल का चेहरा बनने के लिए डेढ लाख रुपए 1987 में चार्ज किया और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले देश के मॉडल बन गए. इसके बाद उन्हें फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे. वहीं दीपक ने अपने करियर के आगाज के लिए रोमांटिक ड्रामा लम्हे चुना, जिसे यश चोपड़ा डायरेक्ट करने वाले थे. 

फिल्म में डबल रोल में श्रीदेवी और अनिल कपूर लीड रोल में थे. जबकि वहीदा रहमान और अनुपम खेर अहम रोल में नजर आए थे. जबकि श्रीदेवी ने मां पल्लवी और बेटी पूजा का डबल रोल अदा किया था. वहीं दीपक पल्लवी का प्यार और पति सिद्धार्थ के रोल में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई. दीपक की एक्टिंग की क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की. वहीं एक सीन ने उन्हें काफी चर्चा में ला दिया. सीन में पल्लवी बेहोश हो जाती है और सिद्धार्थ उसे जगाने की कोशिश करता है. लेकिन दीपक का 'पल्लो' का उच्चारण 90s की शुरुआत में कई मीम्स का विषय बन गया. 

लम्हे की रिलीज से पहले दीपक को यश चोपड़ा की अगली फिल्म डर के लिए चुना गया था. लेकिन उनकी एक्टिंग की आलोचना के चलते डायरेक्टर ने सनी देओल के साथ उन्हें रिप्लेस कर दिया. वहीं दीपक के हाथ से बेखुदी भी चली गई, जिसमें कमल सदानाह नजर आए. सलमान खान की सूर्यवंशी और राहुल रॉय की जुनून भी चली गई. 1991 में वह यंग एक्टर्स जैसे शाहरुख खान और आमिर खान के राइवल कहे जाते थे. लेकिन 1993 तक आते आते उनके पास फिल्मों के ऑफर भी खत्म हो गए। 

इसी साल दीपक सिनेमा को अलविदा कहकर यूएस शिफ्ट हो गए. जहां उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले. लम्हे के अलावा दीपक की एन चंद्रा की तेजस्विनी थी, जो बॉक्स ऑफिस बॉम्ब साबित हुई. 1994 में न्यूयॉर्क सिटी शिफ्ट होने के बाद दीपक ने डीनो मारटेली नाम रख दिया. मॉडलिंग के अलावा इंजिनियरिंग और डिजाइनिंग में उन्होंने हाथ आजमाया. 2018 में उन्होंने अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड स्थापित किया और औज इसके प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं. वह मॉडल से फैशन कोरियोग्राफर लुबना एडम बन गए. वे अपने दो बेटों - कियान और काइल के साथ NYC में रहते हैं. भाइयों ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए मनीष मल्होत्रा ​​के लिए मॉडलिंग की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com