
कोई नहीं चाहता कि मेकअप करने में घंटों लगा वक्त खराब हो जाए. हमें बस इतना ही तो चाहिए कि लम्बे समय तक मेकअप स्किन पर रहे और स्मज भी न हो. इसके लिए मेकअप किट का सामान बदलने की ज़रूरत नहीं बल्कि आपको अपने मेकअप किट में मेकअप सेटिंग स्प्रे को शामिल करने की ज़रूरत है. किसी भी मैट या लाइट वेट मेकअप के टेक्सचर को लम्बे समय तक बनाए रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे काफी मददगार साबित होता है. इतना ही नहीं ये स्प्रे आपके मेकअप को परफेक्ट फिनिश भी देते हैं. चाहें आपका मेकअप लाइट हो या हैवी, ये सेटिंग स्प्रे आपके हर मेकअप को ज़िंदा कर देते हैं. हम आपके लिए कुछ खास मेकअप सेटिंग स्प्रे लेकर आए हैं जो आपको अपनी मेकअप किट में अभी शामिल करने चाहिए.
हम आपके लिए कुछ खास मेकअप सेटिंग स्प्रे लाएं हैं.
इन मेकअप सेटिंग स्प्रे के साथ अपने मेकअप को परफेक्ट फिनिश दें.
1. Faces Ultime Pro Makeup Fixer
यह मेकअप सेटिंग स्प्रे मेकअप को बरकरार रखने में मदद करता है साथ ही ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और इसमें नॉन-स्टिकी फॉर्मूलेशन होता है, जिससे आपकी स्किन काफी लाइट फील होती है.
2. Wet n Wild Seal The Deal Photo Focus Setting Spray
यह सेटिंग स्प्रे स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है, साथ ही ये आपको फ्रेश लुक देता है. यह आपको फ्लॉलेस और अनब्रेकेबल फिनिश देता है.
3. Colorbar Stay The Day Finishing Mist
यह एक ऐसे स्किन फॉर्मूला के साथ आता है, जो आपके मेकअप को सील कर देता है. यह स्प्रे स्किन को हाइड्रेट करके उसे टोन्ड दिखाने में मदद करता है.
4. Insight Makeup Fixer and 3 in 1 Primer
यह मेकअप फिक्सर सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को नम रखने में मदद करता है और लंबे समय तक मेकअप को बरकरार रखता है.
5. Maybelline Lasting Fix Setting Spray
यह मैट फिनिश फॉर्मूला बेस्ड मेकअप सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को मेल्ट होने और स्मज होने से बचता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं