
Makeup Hacks: बहुत सी लड़कियों को मेकअप करना अच्छा लगता है. मेकअप में ज्यादा कुछ ना भी लगाया जाए तो लिपस्टिक तो होंठों पर लगाई ही जाती है. चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस जाना हो या घर में रहना हो लिपस्टिक लगा ली जाती है. लेकिन, लिपस्टिक (Lipstick) अगर बार-बार केकी हो जाए, छूटने लगे, एकदम हट जाए या फिर पपड़ी जमकर होंठों पर चिपक जाए तो गुस्सा आने लगता है और बार-बार लिपस्टिक लगाने की झंझट करनी पड़ती है. ऐसे में यहां बताए कुछ टिप्स और हैक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं. चलिए, फिर बिना देरी किए जानते हैं लिपस्टिक को देर तक स्मज प्रूफ (Smudge Proof) बनाने के तरीके.
लंबे समय तक कैसे टिकी रहेगी लिपस्टिक | How To Make Lipstick Last Longer
होंठों को करें एक्सफोलिएटअगर होंठों को सही तरह से एक्सफोलिएट किया जाए तो डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. इससे होंठ चमकते तो है हीं, साथ ही मुलायम बनते हैं जिससे लिपस्टिक पपड़ी जैसी नहीं दिखती. एक्सफोलिएट करने के लिए चीनी का स्क्रब या कॉफी का स्क्रब होंठों पर मला जा सकता है.
मॉइश्चराइज जरूर करेंदेर तक लिपस्टिक तभी टिकी रहती है जब होंठ अच्छे से मॉइश्चराइज्ड होते हैं. इसके लिए लिप बाम जरूर लगाएं. लिप बाम लगाने से या नारियल तेल लगाने से होंठ हाइड्रेटिंग रहते हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना सबसे सही रहता है.
लिपस्टिक से पहले लगाएं लिप लाइनरहोंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर (Lip Liner) लगाने पर होंठों को सिर्फ आउटलाइन ही नहीं मिलती बल्कि बेस भी तैयार हो जाता है. इससे लिप्स की शेप भी डिफाइन होती है. एक ट्रिक जरूर आजमाएं कि लाइनर की हार्श लाइंस होंठों पर ना लगाएं बल्कि इसे पूरे होंठों पर भी लगा लें. इस लाइनर की पतली लेयर के ऊपर लिपस्टिक लगाई जाए तो लिपस्टिक देर तक टिकी रहती है.
लिपस्टिक की बहुत सारी लेयर्स ना लगाएंबहुत ज्यादा लेयर्स या गाढ़ी लिप्सटिक लगाई जाए तो इससे होंठों पर भारीपन रहता है और होंठ केकी नजर आने लगते हैं. इसीलिए लिपस्टिक की नॉर्मल पतली लेयर लगाने पर लिपस्टिक सुंदर नजर आती है.
टिशू पेपर आ सकता है कामलिपस्टिक को फ्लॉलेस लुक देने के लिए टिशू पेपर (Tissue Paper) का इस्तेमाल किया जा सकता है. जब लिपस्टिक लग जाए तो टिशू को होंठों के ऊपर रखकर हल्के से टैप करें. इससे एक्सेस प्रोडक्ट हट जाएगा और लिपस्टिक की लेयर देर तक होंठों पर एकदम स्मूद नजर आएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं