
रिहाना साबुन से करती है अपनी भौहों को व्यवस्थित
नई दिल्ली:
पॉप सिंगर रिहाना की मेकअप आर्टिस्ट प्रिसिलिया ओनो का कहना है कि रिहाना अपनी आईब्रोज़ को किसी महंगी क्रीम या जेल से नहीं बल्कि साबुन की टिकिया से एडजस्ट करती हैं. ओनो ने आगे बताया कि यह मेकअप आर्टिस्टों का पुरानी ट्रिक है.
रिहाना के खुद के फेंटी ब्यूटी कलेक्शन में फाउंडेशन के 40 शेड्स है और 30 वर्षीया गायिका उनमें से किसी एक का लगातार इस्तेमाल नहीं करती है, उनका स्किन टोन रोजाना बदलता है.
छत्तीसगढ़ की ये लड़की बनी टॉप मॉडल, स्कूल में बच्चे बुलाते थे- काली परी
ओनो ने कहा, "अगर आपका चेहरा आपके जिस्म से हल्के रंग का है, तो फिर फाउंडेशन को अपने जिस्म से मेल खाते हुए लगाना चाहिए. यह मैच कर रहा है या नहीं इसे देखने के लिए इसे अपने कंघों पर लगाएं. हम हमेशा ऐसा ही करते हैं, क्योंकि उनका (रिहाना का) स्किन टोन हमेशा बदलता रहता है. वे बहुत जल्दी ही टैन (घूप में रंग गहरा होना) हो जाती है, लेकिन जल्दी ही उनकी त्वचा का रंग फिर वापस हल्का हो जाता है."
सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां
'फीमेलफर्स्ट.को.यूके' की रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने अपने मशहूर ग्राहक के बारे में कहा कि उनके साथ काम करना 'सपना सच होने जैसा' है.
सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस
रिहाना के खुद के फेंटी ब्यूटी कलेक्शन में फाउंडेशन के 40 शेड्स है और 30 वर्षीया गायिका उनमें से किसी एक का लगातार इस्तेमाल नहीं करती है, उनका स्किन टोन रोजाना बदलता है.
छत्तीसगढ़ की ये लड़की बनी टॉप मॉडल, स्कूल में बच्चे बुलाते थे- काली परी
ओनो ने कहा, "अगर आपका चेहरा आपके जिस्म से हल्के रंग का है, तो फिर फाउंडेशन को अपने जिस्म से मेल खाते हुए लगाना चाहिए. यह मैच कर रहा है या नहीं इसे देखने के लिए इसे अपने कंघों पर लगाएं. हम हमेशा ऐसा ही करते हैं, क्योंकि उनका (रिहाना का) स्किन टोन हमेशा बदलता रहता है. वे बहुत जल्दी ही टैन (घूप में रंग गहरा होना) हो जाती है, लेकिन जल्दी ही उनकी त्वचा का रंग फिर वापस हल्का हो जाता है."
सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां
'फीमेलफर्स्ट.को.यूके' की रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने अपने मशहूर ग्राहक के बारे में कहा कि उनके साथ काम करना 'सपना सच होने जैसा' है.
सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं