विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

पॉप सिंगर Rihanna फिर हुईं प्रेग्नेंट, सुपर बाउल 2023 हॉल्ट टाइम शो के दौरान फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

सुपर बाउल हैलटाइम शो 2023 में परफॉर्म करते हुए मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शो में परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई.

पॉप सिंगर Rihanna फिर हुईं प्रेग्नेंट, सुपर बाउल 2023 हॉल्ट टाइम शो के दौरान फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
शो के दौरान रिहाना का वीडियो हुआ वायरल

Rihanna Second Pregnancy: मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Singer Rihanna) एक बार फिर मां बनने वाली हैं. इस बात की पुष्टि हो तब हुई, जब वे अमेरिका के सबसे बड़े सपोर्टिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देने पहुंची. इस शो में उनकी परफॉर्मेंस से ज्यादा लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी पर ध्यान दिया. शो में परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई. सोशल मीडिया पर उनके इस परफॉर्मेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सुपर बाउल हैलटाइम शो 2023 में परफॉर्म करते हुए रिहाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि, हर साल आयोजित होने वाले अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल इवेंट में हमेशा से ही दुनिया के सबसे बड़े संगीतकार परफॉर्म करते आए हैं.

यहां देखें वीडियो

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

34 वर्षीय सिंगर रिहाना वीडियो में रेड कलर के शिमरी जंप सूट में परफॉर्म करती देखी जा सकती है. इस आउटफिट में साफ तौर पर उनका बेबी बंप देखा जा सकता है. हवा में झूलते एक प्लेटफॉर्म पर रिहाना झूमकर नाचती और गाती नजर आ रही हैं. वह अपने जाने पहचाने अंदाज और स्टाइल में गाती दिख रही हैं. इसी के साथ रिहाना हाल्टटाइम शो में परफॉर्म करने वाली पहली प्रेग्नेंट महिला कलाकार बन गई हैं.

खुद किया खुलासा

रिहाना खुद अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत में ही अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा करती नजर आ रही हैं. वह अपनी जैकेट का जिप ओपेन कर अपने पेट पर हाथ फेरती देखी जा सकती हैं और दुनिया को साफ तौर पर ये संकेत दे रही हैं कि, वह प्रेग्नेंट हैं. ग्रैमी विजेता रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रैपर एसेपी रॉकी ने मई 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान रिहाना रिवीलिंग फोटोशूट के लिए भी सुर्खियों में छाई रही थीं. सिंगर ने ही नेक्ड टमी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर नए ट्रेंड की शुरुआत की थी, जिसे कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी फॉलो किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rihanna Is Pregnant Again, Video Of Rihanna With Baby Bump, रिहाना का बेबी बंप, Rihanna Baby Bump, Rihanna Pregnant, Rihanna, रिहाना, Rihanna Second Pregnancy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com