विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2022

मल्टीकलर पैंटसूट में रकुल प्रीत सिंह ने फैन्स को बनाया दीवाना

कलरपॉप पैंटसूट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं रकुल प्रीत सिंह

मल्टीकलर पैंटसूट में रकुल प्रीत सिंह ने फैन्स को बनाया दीवाना
बेहद गॉर्जियस लग रही हैं रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने द्वारा चुने गए हर आउटफिट में अपना पर्सनल टच ऐड करती हैं. उनका एथनिक वॉर्डरोब बहुत ही एलिगेंट है और साथ ही उनकी वेस्टर्न चॉइस भी कमाल की है. इंडिया न्यूज मंच के लिए क्लोथिंग लेबल Cilvr Studio के मल्टीकलर्ड पैंटसूट में रकुल ने एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. ऑरेंज, ब्लू, पिंक, ब्राउन में एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट के साथ क्विर्की नंबर में बटन-डाउन डिटेल्स के साथ एक फुल-स्लीव ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र और वाइड-लेग पैंट की एक जोड़ी शामिल थी. उन्होंने ब्लेज़र के नीचे एक व्हाइट कोर्सेट टॉप पहना था और रॉयल ब्लू पॉइंटेड हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने सिल्वर हूप ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना.

रकुल प्रीत सिंह ने GQ मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 में एक ओवरसाइज़्ड पैंटसूट में शिरकत की, जो दिवा पर बिल्कुल स्टनिंग लग रहा था. रकुल ने एक डार्क ब्लू कलर की पिनस्ट्राइप्ड पैंटसूट का चयन किया, जो स्लीक सिल्वर डिटेलिंग के साथ आया था. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. इसमें एक कॉलर वाली नेकलाइन और बटन-डाउन डिटेल्स थी, उन्होंने इसे वाइड-लेग पैंट के साथ टीम्ड किया. रकुल ने गोल्ड रिंग्स और इयररिंग्स की एक जोड़ी को अपने एकमात्र एक्सेसरीज के रूप में चुना और उन्होंने ब्लैक हील्स की एक जोड़ी के साथ लुक को कम्पलीट किया. रकुल का स्मोकी आई लुक और म्यूट मेकअप उनके फॉर्मल अटायर के साथ परफेक्ट लग रहा था.

एक ज़ेस्टी ऑरेंज और पेप्पी पिंक पैंटसूट का चयन करते हुए, रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर पैंटसूट में जलवा बिखेरा. कपड़ों के ब्रांड एंटीथिसिस का डुअल-टोन थ्री-पीस आउटफिट बेहद शानदार लग रहा था. आउटफिट में ऑरेंज बॉर्डर के साथ पिंक ब्रालेट, कॉलर वाली फुल-स्लीव ब्लेज़र और ऑरेंज वाइड लेग पैंट शामिल थे. रकुल ने एक्सेसरीज के रूप में ऑरेंज हूप इयररिंग्स और स्ट्रैप हील्स की एक जोड़ी का चुना. सटल-कोहल्ड आईज, शिम्मरी आईलिड्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ दिवा ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा.

रकुल प्रीत सिंह पैंटसूट में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com