
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को पहले से जानकारी देकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. दावे में कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान ने हमले से पहले सूचना दे दी थी कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला करेंगे. सैन्य ठिकानों पर नहीं. सोशल मीडिया पर फैल रही इस दावे को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के साथ वायरल हो रहा गलत दावा
इस दावे के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि भारत ने हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना दी थी. हालांकि अब इस वायरल दावे पर सरकार का पक्ष सामने आ गया है.
PIB ने फैक्ट चेक करते हुए बताया कि यह सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा बिल्कुल गलत है.

शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद जब यह भाम्रक दावा फिर से वायरल होने लगा, तब भी पीआईबी ने इसके बारे में स्थिति स्पष्ट की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसे दावे की चर्चाएं तब और तेज हुई, जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिाय मंच एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान पोस्ट करते हुए लिखा, हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया.
इसके बाद राहुल गांधी ने पूछा... 1. इसे किसने अधिकृत किया? 2. इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
रिटायर मेजर जनरल ने राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवाल पर रिटायर मेयर जनरल हर्षा कक्कड़ ने तंज कसते हुए लिखा कि DGMO ने उल्लेख किया कि आतंकवादी कैंपों पर हमले के बाद उन्होंने हॉटलाइन पर आतंकी शिविरों पर हमला करने का संदेश छोड़ा था, सेना का नहीं. कम से कम जाँच तो कर लें.
I knew @RahulGandhi was mentally slow but never expected him to be totally dumb. DGMO of @adgpi mentioned that post strikes on terrorist camps they LEFT A MESSSGE on hot line of hitting terrorist camps, not army. At least check before you @INCIndia bots display your ignorance https://t.co/xjwTl6tuWC
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) May 17, 2025
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट की पूरी स्थिति
विदेश मंत्रालय ने कहा, “विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को ‘शुरुआत में' ही चेतावनी दे दी थी, जो कि स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है.
इसे गलत तरीक़े से ‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जानकारी देने' के तौर पर बताया जा रहा है. विदेश मंत्री के बयान को तथ्यों से अलग और ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है.”
हमले के बाद 7 मई की सुबह पाक को दी गई थी सूचना
11 मई को ऑफ द रिकार्ड ब्रीफ़िंग में ये बताया भी गया था कि 6-7 मई के बीच की रात जब आतंकी शिविरों पर हमला किया गया तो उसके बाद सात मई की सुबह पाकिस्तान को जानकारी दी गई कि निशाना सिर्फ़ आतंकी शिविरों पर किया गया है, पाकिस्तान के सैन्य या नाविक ठिकानों पर नहीं.
पाकिस्तान चाहे तो बात कर सकता है. लेकिन पाकिस्तान ने DGMO चैनल से बात की बजाए भारत पर 7 तारीख़ की रात से हमले करना शुरू किया जिसका भारत जवाब देता गया.
यह भी पढे़ं - Fact Check: भारतीय सेना की पायलट शिवांगी सिंह के नाम पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं