
Winter Skin care tips : सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है स्किन को लेकर क्योंकि इस मौसम में त्वचा बहुत ज्यादा रूखी हो जाती है. इसके कारण शरीर का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. ताकि स्किन की चमक और कोमलता बनी रहे. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे ठंड के मौसम में स्किन का ध्यान रखा जाए. इस लेख में ठंड के मौसम में नहाने वाले पानी में आपको एक ऐसी चीज मिलाकर नहाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा को कोमल बनाने का काम बखूबी करता है. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
सर्दी के मौसम में कैसे नहाएं
- सर्दी के मौसम में अगर आप अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहती हैं तो नहाने वाले पानी में जैतून का तेल मिलाकर नहाइए. इससे शरीर कोमल होगा. इसमें मौजूद पोषक तत्व बॉडी को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं.
- इस तेल को पानी में मिलाकर नहाने से स्किन डीप मॉइश्चराइज होती है. इसके एंटी एजिंग इफेक्ट स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं. यह आपकी स्किन के कोलेजन को बनाए रखने का काम करता है.
- इससे नहाने से स्किन हेल्दी और सॉफ्ट बनी रहती है. इसके विटामिन ई गुण शरीर को चमकदार बनाते हैं. ऑलिव ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं. इसमें मौजूद पालीफेनोल, विटामिन ई और सायटोस्टेरोल कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाते हैं.
- यह खासतौर पर चेहरे की झुर्रियों और निशानों को भी कम करती है जिससे बढ़ती उम्र का असर कम पता चलता है. तो इस सर्दी आप जैतून के तेल का इस्तेमाल जरूर करें नहाने वाले पानी में फिर देखिए कैसे आपकी त्वचा दमकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, इस बार 17 लाख दीयों से जगमगाएगा शहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं