
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के मंगेतर अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की एक्स गर्लफ्रेंड ओलीवियो कल्पो (Olivia Culpo) ने प्रियंका और निक के लिए कुछ कहा है. ओलीवियो का कहना है कि अपने पूर्व प्रेमी की सगाई को लेकर बहुत खुश हैं. ओलीवियो ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसी भी समय, कोई भी अपने प्यार को पा सकता है, खासकर इस उद्योग में, क्योंकि यह मुश्किल है. आप देख सकते हैं कि ट्रैक रिकॉर्ड काम नहीं कर रहे हैं."
Priyanka Chopra और Nick Jonas की रोका सेरेमनी की खास तस्वीरें, देखें यहां
उन्होंने कहा, "इसलिए मैं उनके लिए खुश हूं. कामना करती हूं कि हर किसी को प्यार और खुशी मिले."
निक जोनास के बारे में 10 बातें, जानिए प्रियंका चोपड़ा आखिर किसे बनाने जा रही हैं अपना 'जीवन साथी'
ओलिवियो कल्पो और निक जोनास का रिश्ता साल 2015 में समाप्त हो गया था. ओलीवियो इन दिनों डैनी अमेंडोला को डेट कर रहीं हैं, जो फुटबॉल क्लब मियामी डॉल्फिन से खेलते हैं. वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के मुताबिक, साल 2012 में मिस यूनीवर्स रह चुकीं निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ने निक को बधाई और शुभकामना दी.
प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई अपनी Engagement Ring, कीमत के साथ जानिए इस अंगूठी की खासियत
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने कुछ महीनों की डेटिंग के बाद ही जुलाई में सगाई की.
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा से पहले निक जोनास का नाम कई एक्ट्रेसेस और सिंगर्स के साथ जुड़ चुका है. निक ने माइली सायरल (MiLey Cyrus) और सेलेना गोमेज (Selena Gomez) को डेट किया है. सिर्फ माइली सायरस (MiLey Cyrus) और सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ही नहीं निक जोनास का नाम Delta Goodrem, Kate Hudson, Olivia Culpo, Georgia Fowler, Kendall Jenner और Lily Collins के साथ भी जुड़ा.
शमिरा और दीपवीर के बाद अब प्रियंका और निक का 'Nick Name' आया सामने, खुद निक जोनास से किया खुलासा
पढ़ें प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी और खबरें
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
OMG! इतनी महंगी अनारकली में पीएम मोदी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की आंखों से छलके आंसू...VIDEO को देख बोलीं 'बाबा'
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ मनाया 'स्वतंत्रता दिवस', फोटोज़ Viral
देखें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई की तस्वीरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं