
CISCE ISC, ICSE Result 2025 Today: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 30 अप्रैल को आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल आईएससी परीक्षा में 98.64 प्रतिशत लड़के और 99.45 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. जिन छात्रों ने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपन रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. ISC, ICSE रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपना कोर्स, यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा. आईएससी, आईसीएसई रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 11 बजे बोर्ड के कार्यालय में की गई.
CISCE Result 2025: रीजनवाइज पास प्रतिशत
आईसीएसई रीजनवाइज पास प्रतिशत की बात करें तो उत्तर का पास प्रतिशत 98.78%, पूर्व का 98.70%, पश्चिम का 99.83%, दक्षिण का 99.73% और विदेश का पास प्रतिशत 93.39% रहा है. वहीं आईएससी का रीजन वाइज पास प्रतिशत-उत्तर का 98.97%, पूर्व का 98.76%, पश्चिम का 99.72%, दक्षिण का 99.76% और विदेश का पास प्रतिशत 100% है.
CISCE ISC, ICSE Results 2025: लड़कियों ने मारी बाजी
हर साल की तरह इस साल भी सीआईएससीई, आईएससी यानी 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. इस साल आईएससी परीक्षा में 99.45 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 है. वहीं आईसीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में भी लड़कियां आगे रही हैं. इस साल 99.37% लड़कियां पास हुईं, जबकि 98.84% लड़के पास हुए।
ISC, ICSE Results 2025: आईएससी परीक्षा में कितने छात्र
सीआईएससीई काउंसिल ने आज आईएससी और आईसीएसई रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. बता दें कि इस साल आईएससी परीक्षा कुल 99,551 छात्रों ने दी थी, जिनमें से 98578 छात्र सफल रहे हैं.
CISCE Class 10th, 12th Results 2025: डायरेक्ट लिंक
ICSE Board Result 2025: डायरेक्ट लिंक
ISC Board Result 2025: डायरेक्ट लिंक

सीआईएससीई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चके करें | How to check ICSE and ISC Board Result 2025
सबसे पहले छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
इसके बाद आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट के लिए ISC Examination results will be published on30/04/2025 11:00 AM IST लिंक पर और ISC Examination results will be published on30/04/2025 11:00 AM IST लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आईसीएसई या आईएससी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2025 चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
रीवैल्यूशन के लिए अप्लाई
काउंसिल के अनुसार, जो छात्र अपने आईएससी, आईसीएसई रिजल्ट2025 से खुश नहीं है, नंबरों को लेकर असंतुष्टि है, वे 4 मई के बाद संबंधित विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कब हुई थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
सीआईएससीई द्वारा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक किया गया था. वहीं इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड
पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल सीआईएससीई द्वारा 6 मई को आईएससी , आईसीएसई रिजल्ट जारी किए गए थें. आईसीएसई में पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत और आईएससी में 98.19 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2024 में, ISC कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.47% था. इसनें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.65% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.31% रहा था. वहीं आईसीएसई कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 98.19% था, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92% और लड़कों का 97.53% था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं