
नेहा धूपिया और अंगद बेदी की लव स्टोरी
नई दिल्ली:
नेहा धूपिया ने बेस्टफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की. ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस बात का सबूत यहां दी गई शादी से पहले की तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं. नेहा और अंगद प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे के लिए बहुत सपोर्टिव रहे हैं, लेकिन अपने प्यार का कभी खुलकर इज़हार नहीं किया. इसी वजह से भी इनकी शादी में काफी करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे.
अंगद बेदी से की नेहा धूपिया ने शादी, जानें उनके पति के बारे में 10 बातें
अंगद और नेहा ने अपनी शादी का ऐलान भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया. यह शादी गुरुद्वारे में हुई. नेहा ने डिज़ाइनर अनिता डोंगरे का ब्लश पिंक रंग लहंगा पहना, जो कि बहुत खूबसूरत लग रहा था. वहीं, अंगद ने सफेद रंग का अचकन पहना और पिंक पगड़ी से नेहा के लहंगे को मैच किया.
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
यहां देखें नेहा और अंगद के शादी से पहले के वीडियो और तस्वीरें...
अंगद बेदी से की नेहा धूपिया ने शादी, जानें उनके पति के बारे में 10 बातें
अंगद और नेहा ने अपनी शादी का ऐलान भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया. यह शादी गुरुद्वारे में हुई. नेहा ने डिज़ाइनर अनिता डोंगरे का ब्लश पिंक रंग लहंगा पहना, जो कि बहुत खूबसूरत लग रहा था. वहीं, अंगद ने सफेद रंग का अचकन पहना और पिंक पगड़ी से नेहा के लहंगे को मैच किया.
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
यहां देखें नेहा और अंगद के शादी से पहले के वीडियो और तस्वीरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं