विज्ञापन

पिता थे क्रिकेट टीम के कप्तान, खिलाफ जाकर फिल्मों में किया काम तो पिता ने 20 साल तक नहीं की बात, अमिताभ ने कराई थी सुलह,मशहूर एक्ट्रेस है वाइफ, पहचाना ?

बिशन सिंह बेदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, लेकिन पिता से विरासत में मिला क्रिकेट छोड़ इस लड़के ने बॉलीवुड में करियर बनाया.

पिता थे क्रिकेट  टीम के कप्तान, खिलाफ जाकर फिल्मों में किया काम तो पिता ने 20 साल तक नहीं की बात, अमिताभ  ने कराई थी सुलह,मशहूर एक्ट्रेस है वाइफ, पहचाना ?
यह लड़का है मशहूर एक्टर
नई दिल्ली:

बिशन सिंह बेदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, लेकिन पिता से विरासत में मिला क्रिकेट छोड़ अंगद ने बॉलीवुड में करियर बनाया. आज अंगद को लोग उनके फिल्मों के लिए जानते हैं, लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं था. अंगद बेदी ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि  17 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टर बनना है. तब उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्में देखना शुरू किया.अमिताभ को देखकर उनका एक्टिंग के लिए लगाव और बढ़ा. 

हालांकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बने इसलिए वह उनसे नाराज हो गए थे. उनके पिता इतने नाराज हो गए थे कि 20 साल तक उनसे बात ही नहीं की थी. हालांकि बाद मेंअमिताभ बच्चन ने दोनों की सुलह करवाई. 

अंगद बेदी ने साल 2018 में एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी की. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. अंगद से शादी के पांच महीने बाद नेहा धूपिया ने बेटी को जन्म दिया था. वहीं, साल 2021 में उन्होंने अपने बेटे गुरिक सिंह बेदी को जन्म दिया. 

फिल्मों की बात करें तो अंगद बेदी 'डियर जिंदगी', 'टाइगर जिंदा है', 'घूमर', 'गुंजन सक्सेना', 'सूरमा' जैसी फिल्मों में दिखे थे. हालांकि अब तक वह सोलो हिट नहीं दे पाए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: