
नीम एक गुणकारी औषधि है
हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि नीम की पत्तियों और फूल से मिलने वाले रासायनिक यौगिक निमबोलिड ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में प्रभावी रूप से कारगर हो सकता है.

वैज्ञानिक चंद्ररैयाह गोडुगू ने कहा कि वे आगे की रिसर्च और क्लीनिकल टेस्ट के लिए धनराशि के वास्ते जैवप्रौद्योगिकी विभाग, आयुष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसी विभिन्न एजेंसियों से सम्पर्क कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि NIPER वैज्ञानिकों ने पाया कि निमबोलिड ब्रेस्ट कैंसर वृद्धि को रोकता है. क्लीनिकल टेस्ट में सहायता के लिए आगे की स्टडी की जाएगी.
वैज्ञानिकों ने कहा कि हो सकता है कि यह कैंसर की सबसे सस्ती दवा साबित हो क्योंकि नीम के पेड़ भारत में काफी मात्रा में पाए जाते हैं.

वैसे भी कई बीमारियों के इलाज के लिए बरसों से नीम का इस्तेमाल किया जा रहा है. आयुर्वेद में तो नीम को अहम जड़ी-बूटियों में से एक माना गया है. आपको बता दें कि नीम बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारियों में बेहद कारगर होता है. इतना ही नहीं डायबिटीज के रोगियों के लिए भी नीम बेहद गुणकारी है. यहां पर हम आपको नीम के कुछ और फायदों के बारे में बता रहे हैं:
2. अगर चेहरे पर एक्ने, पिंपल हो गए हैं तो नीम की पत्तियां को उबाल लें. अब इस पानी से नहाएं. एक्ने और पिंपल से छुटकारा मिलने लगेगा.
3. अगर आपको मौसम की एलर्जी है तो नीम की पत्तियों को उबालने के बाद इस पानी से नहा लें. हफ्ते में 3 बार इस उपाय को अपनाने से आराम मिलता है.
4. कहते हैं डेंगू या मलेरिया होने पर नीम के पत्तों और उसके अर्क को पीने से ब्लड में प्लेटलेट और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होने लगती है.
5. अगर आपके दांत पीले हो गए हैं तो नीम की डंडी से कुछ दिनों तक लगातार दातुन करने से इनकी चमक लौट आती है.
Video: जानिए नीम के फायदों के बारे में
यह भी पढ़ें
Risk Factors Of Breast Cancer: मोटापा बढ़ा सकता है महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा, जानें क्या करें...
Breast Cancer: क्या इलाज के बाद फिर लौट आता है स्तन कैंसर? कैसे करें रिस्क को कम? जानें 3 बेस्ट ट्रीटमेंट ऑप्शन
Breast Cancer पेशेंट्स डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 Foods, रिस्क कम और नेचुरल तरीके से होगा बचाव