
फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ एक पर्सनल अपडेट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है. इलाज के नए सेशन के बाद ताहिरा ने अपने फैन्स को बताया कि वह घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं. ताहिरा ने बुधवार (9 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ एक अपडेट शेयर किया. इसमें उन्होंने सूरजमुखी पकड़े हुए अपनी एक ब्राइट सी तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के फिर से उभरने की खबर का खुलासा करने के बाद मिले अपार प्यार और दुआओं के लिए अपना आभार व्यक्त किया.
ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सभी के प्यार और दुआओं क आनंद ले रही हूं! वे जादुई हैं. धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद! घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं." उन्होंने आगे कहा, "मैं आपमें से कुछ लोगों को जानती हूं जो दुआ कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को स्वीकार करती हूं, इसी तरह आपमें से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं. जब ऐसा रिश्ता बनता है जो असल रिश्ते से परे होता है तो उसे मानवता कहते हैं जो आध्यात्मिकता का सर्वोच्च रूप है".
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने कमेंट सेक्शन में "मैं हर दिन आपके लिए दुआ कर रही हूं" लिखकर उन्हें सपोर्ट किया. राजकुमार राव ने लिखा, "अब तक की सबसे मजबूत लड़की. आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं ताहिरा." ट्विंकल खन्ना ने उन्हें "बड़ी सा हग" भेजा. उनके पति आयुष्मान खुराना, देवर अपारशक्ति खुराना, हिना खान और भूमि पेडनेकर ने भी कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी छोड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं