विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2018

4 ऐसे सेंट जो इस सीज़न में ज़रूर ट्राई करें, दिमाग हो जाएगा खुश

हर किसी को अच्छा लगता है कि उसके आस-पास का माहौल खुशनुमा हो, जिसे बनाने में सबसे अच्छी भूमिका निभाती है आपके आस-पास फैली खुश्बू.

4 ऐसे सेंट जो इस सीज़न में ज़रूर ट्राई करें, दिमाग हो जाएगा खुश
ज़रूर ट्राई करें ये सेंट आपको दिमाग को कर देंगे खुश

हर किसी को अच्छा लगता है कि उसके आस-पास का माहौल खुशनुमा हो, जिसे बनाने में सबसे अच्छी भूमिका निभाती है आपके आस-पास फैली खुश्बू. दिल को खुश कर देने वाली ये खुश्बू दिमाग को अलग सा सुकून भी देती है. इसके साथ ही आपके आस-पास मौजूद लोग भी आपसे इंप्रेस रहते हैं. ऐसे में इस सीज़न में आपको मौसम के मुताबिक एक बेहतर खुश्बूदार सेंट को सलेक्ट करने की ज़रूरत है. हम आपको उन 4 सेंट के बारे में बता रहे हैं जिनकी खुश्बू आपका दिन बना देगी और साथ ही आपके दिमाग को भी तरोताज़ा महसूस कराएगी. 

1. विक्टोरियाज़ सीक्रेट बेयर वनीला मिस्ट

सर्दियों में सबसे अच्छी खुश्बू वनीला की होती है, जो आपको आकर्षित करने के लिए काफी है? विक्टोरियाज़ सीक्रेट बेयर वनीला मिस्ट में ताजे सेब और वनीला की खुश्बू आपके सर्दियों के दिनों को खुशनुमा बना देगी. ये 1295 से 1899 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

r5109jmo

विक्टोरियाज़ सीक्रेट बेयर वनीला मिस्ट

 

2. मैजिक मून पम्पकिन लैवेंडर परफ्यूम

ये एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो. मैजिक मून पम्पकिन लैवेंडर ईडीपी परफ्यूम में लैवेंडर की खुश्बू के साथ पम्पकिन एसेंस मौजूद होता है. ये समर और विंटर दोनों ही सीज़न के लिए बेहतरीन सेंट है. ये 4458 रुपये से 5573 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

tap2vmk8

मैजिक मून पम्पकिन लैवेंडर परफ्यूम

 

3. द बॉडी शॉप वनीला चाय शिमर मिस्ट

अगर सर्दियों की सुबह में एक प्याला गर्म चाय मिल जाए तो फिर क्या कहना, द बॉडी शॉप वनीला चाय शिमर मिस्ट में वो सब है जो आपको चाहिए. इसके अंतद वॉर्म वनीला और इलायची के साथ मोटी सौंफ मौजूद होता है. इस परफ्यूम से आपके दिलो-दिमाग को एक अलग तरह की खुशी महसूस होगी. ये 6020 से 7826 रुपये तक में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

014bema

द बॉडी शॉप वनीला चाय शिमर मिस्ट

 


4. बाथ एंड बॉडी वर्क्स स्वीट सिनामन पम्पकिन

ठंडी हवा की एक लहर आपको ठंड के दिनों का ऐहसास दिलाने के लिए काफी है. इस सेंट में पंपकिन, वनीला क्रीम और और स्वीट सिनामन होता है जिसकी खुश्बू दिमाग को खुश करने वाली होती है. ये 3392 रुपये से 5638 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

7k53onng

बाथ एंड बॉडी वर्क्स स्वीट सिनामन पम्पकिन

 

ये सेंट आपको स्वर्गीय एहसास दिलाने के लिए काफी हैं. आपको इनका इस्तेमाल कैसा लगा, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: