
सनी लियोन को मुंबई में देखा गया, जहां वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. सनी ब्लैक ए-लाइन ड्रेस में पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रही थीं, इसपर उनकी हेयर एक्सेसरीज उन्हें काफी डिजाइनर लुक दे रही थीं. हम नहीं जानते कि सनी कहां जा रही थी, लेकिन हम निश्चितता के साथ कह सकते हैं कि जब वह पार्टी में गई होंगी, तो हर किसी की नजरें उन्हीं की ओर होंगी.
इन 3 इन्ग्रेडिएन्ट्स की मदद से घर पर ही बनाएं साबुन

कैमरे को पोज देती हुईं सनी लियोन
सनी लियोन के डियाइनर हेयर क्लिप्स
अगर आप भी सनी लियोन जैसा लुक चाहते हैं, तो इन हेयर क्लिप्स को ट्राई करें.
Lohri 2020: ये 8 परांदी हेयर एक्सेसरीज देंगी आपको ट्रेडिशनल लुक
एंब्रॉयडरी ड्रेस के साथ, सनी की एक्सेसरीज काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गोल्ड टोंड डबल हूप इयररिंग्स और एक ब्लैक बैग लिया हुआ था, लेकिन उनकी पर्ल हेयर क्लिप ने सबका दिल जीत लिया. चाहे आप शॉर्ट क्रॉप्ड कट हो या टिक-टैक पिन, हेयर एक्सेसरीज हमेशा आपको ट्रेंडी लुक देती हैं. इस तरह आप स्ट्रेट या ब्रेडिंग जैसे स्टाइल से कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं.

सनी ने अपने बालों पर हेयर पिन लगा रखे थे
स्पार्कलिंग हेयर एक्सेसरीज करें ट्राई
अगर आप अपने हेयरस्टाइल को सनी लियोन की तरह थोड़ा ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो अमेजन पर इन शानदार हेयर कॉम्ब को चुनें.
शाइनी और मॉइश्चराइज्ड स्किन के लिए ये हैं 8 बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट
अमेजन और मंत्रा से और हेयर एक्सेसरीज खरीदने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं