UP Board 10th Result 2025 QR Code: यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी जारी हो चुका है. अगर स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है तो वह आसानी से बिना किसी झंझट के अपने फोन के स्कैनर से चेक कर सकते हैं. एनडीटीवी इंडिया के क्यू आर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर देख सकते हैं. कई बार वेबसाइट क्रैश होने जैसी समस्या हो सकती है. इससे आप वेबसाइट से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने इस क्यू और कोड को अपने फोन के स्कैनर से स्कैन करें और आसानी से रिजल्ट चेक करें. उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करनी होगी. इसके बाद तुरंत आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी परिणाम देख सकते हैं.
UP Board 10th Result 2025 Topper List
रैंक1- यश प्रताप सिंह- 7.83
रैंक2-
अंशी-97.67
अभिषेक कुमार यादव- 97.67
रैंक3
ऋतु गर्ग-97.50
अर्पित वर्मा-97.50
सिमरन-97.50
रैंक 4
आंचल वर्मा-97.33
आकृति पटेल-97.33
आस्था पटेल-97.33
अंशी कश्यप-97.33
आश्ना फातिमा जैदी-97.33
श्रैया सिंह-97.33
UP Board Result 2025 10th Link
UP Board Result 2025 12th Link
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड डिजिलॉकर पर भी
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/4d24maukjT
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
UPMSP UP Board Result 2025: मार्कशीट कहां से मिलेगा
रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परमानेंट मार्कशीट आपको स्कूल से कुछ दिनों में दे दी जाएगी. इस बार डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है.
NDTV INDIA पर देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
UP बोर्ड का रिजल्ट : 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक साथ!
— NDTV India (@ndtvindia) April 24, 2025
रिजल्ट का अपडेट सबसे पहले चाहिए ? https://t.co/AnusYvvykc को बुकमार्क कर लीजिए!#ExamResult pic.twitter.com/y4aYclvak3
#upboardpryj #boardexams2025 pic.twitter.com/2MqLbIIrUU
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख घोषित
UP Board Result 2025: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख घोषित कर दी गई है. बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा.
UP Board Result 2025: स्टेप वाइज ऐसे देखें रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 10वीं में 27.40 लाख और 12वीं में 26.98 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
UP Board Result 2025: स्टेप वाइज ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं UP Board का रिजल्ट
ndtv.in
upmspresults.up.nic.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
UP Board Result 2025: यहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्कोरकार्ड
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 का रिजल्ट स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको digilocker.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको UPMSP Inter Result सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि डिटेल्स दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं.
UP Board Result 2025 Date and Time: कल 12.30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
UP Board Result 2025 Date and Time: UPMSP की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल को 12.30 में जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर दोपहर 12:30 बजे से चेक कर सकेंगे.