UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार आज खत्म हो चुका है. यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी किया है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं. इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप किया है.
यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. स्टूडेंट यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 NDTV के https://ndtv.in/education पेज से भी चेक कर सकते हैं. इस पेज पर जाकर स्टूडेंट को अपना नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा और स्ट्रीम जैसे बेसिक जानकारियों को दर्ज करना होगा.
Uttar Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025
Uttar Pradesh Board Class 12 Exam Results 2025
यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द -UPMSP 10th, 12th Board Exams Results Declared
यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. नतीजों के साथ ही बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 के लिए टॉपर्स की सूची और पास प्रतिशत की भी घोषणा की जाएगी.बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने होंगे.
#upboardpryj #boardexams2025 pic.twitter.com/2MqLbIIrUU
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
DigiLocker के जरिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे जांचें
कब हुई थी परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थी. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हुई थीं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
54 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी परीक्षा
इस साल 54 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है. आंकड़ों की बात करें तो इस साल यूपी बोर्माड 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 2740151 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जबकि इंटर की परीक्षा में 26.98 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How To Check UP Board Class 10th, 12th Result 2025
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद कक्षा 10वीं के छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक और 12वीं के छात्र यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल और यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो जाएगा.
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Live:
जेल में बंद कैदियों ने पास की यूपी बोर्ड की परीक्षा
बता दें जेल से 94 कैदियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 91 कैदी पास हुए हैं. उनका पास प्रतिशत 96 प्रतिशत रहा है.
UP Board Result 2025: टॉपर ऋतु गर्ग ने ऐसे की थी तैयारी
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में तीसरी रैंक लाने वाली ऋतु गर्ग ने अपनी तैयारी के बारे में बताया. ऋतु गर्ग स्कूल से आने के बाद रोजाना 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं. उनका फेवरेट विषय गणित और केमेस्ट्री था. ऋतु गर्ग ने बताया कि इंटर के बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं और आईएएस बनना चाहती हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्या है ऑप्शन
जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाएं हैं उनके लिए सप्लीमेंट्री की परीक्षा होगी. जिसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: किस जिले से कितने पास
UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड ने जिलेवार पास प्रतिशत भी जारी किया है. इस साल आगरा जिले से 99.67 प्रतिशत, मथुरा से 94.60 प्रतिशत, बसती से 94.67 प्रतिशत, कानपुर शहर से 94.35 और भदोही से 94.13% छात्र पास हुए हैं.
UP Board Result 2025: रेगुलर कितने छात्र
UP Board Result 2025: इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 25,45,815 छात्र शामिल हुए, जिनमें 25,36,104 नियमित और 9,711 निजी परीक्षार्थी शामिल हैं. इनमें 13,27,024 लड़के और 12,18,791 लड़कियां थीं. कुल 22,94,122 पास हुए हैं.
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: इंटर टॉपर
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल इंटरमीडिएट में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पुरा (प्रयागराज) के महक जयसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं इस साल का पास प्रतिशत 81.15% रहा है.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को इन स्टेप से कर सकते हैं चेक-
- आधिकारिक वेबसाइट - upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं.
- कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम 2025 के लिए परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मार्कशीट सबमिट करें और देखें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सहेजें.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: कितने छात्रों ने दी परीक्षा
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल हाई स्कूल की परीक्षा 25,45,815 छात्रों ने दी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,98,560 छात्रों ने भाग लिया. कुल छात्रों की संख्या 51,44,375 रही.
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट
रैंक नाम पास प्रतिशत
1. महक जायसवाल - प्रयागराज 97.20%
2. साक्षी - अमरोहा96.80%
2. आदर्श यादव - सुल्तानपुर96.80%
3. शिवानी सिंह - प्रयागराज96.50%
3. अनुष्का सिंह - कौशाम्बी96.50%
3. मोहिनी - इटावा96.50%
4. शिप्रा - प्रयागराज96.20%
5. प्रगति- कासगंज96.00%
5. तूबा खान - बरेली96.00%
5. आंशिका तिवारी - बाराबंकी 96.00%
6. मयंक सिंह - मुरादाबाद95.80%
6. निशा - अमरोहा95.80%
6. डिम्पल मौर्या - बरेली95.80%
6. स्नेहा मिश्रा - इटावा95.80%
7. दीपिका - इटावा95.60%
7. अभिषेक मद्धेशिया - महाराजगंज 95.60%
8. दीपांशु कौशिक - हमीरपुर95.40%
8. मान्या - अमरोहा95.40%
9. जीविका श्रीवास्तव - कानपुर नगर95.20%
9. रिया सोमवंशी - बरेली95.20%
9. पल्लवी यादव - इटावा95.20%
9. अनुराधा राजपूत - कन्नौज 95.20%
10. शिवानी यादव - प्रयागराज 95.00%
10. चाहत - मुरादाबाद95.00%
10. मृदुल - सीतापुर95.00%
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स के नाम 2025
1यश प्रताप सिंह, जालौन को 587/600 (97.83%)
2अंशी, इटावा586/600 (97.67%)
3अभिषेक कुमार यादव, बाराबंकी586/600 (97.57%)
4रितु गर्ग, मुरादाबाद585/600 (97.50%)
4अर्पित वर्मा, सीतापुर585/600 (97.50%)
4सिमरन गुप्ता, जालौन585/600 (97.50%)
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: मुख्यमंत्री ने दी बधाई
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को यूपी चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर अपना बधाई संदेश जारी किया.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही…
#upboardpryj #Navachar2025 pic.twitter.com/rk7lAHs6iO
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
#upboardpryj #Navachar2025 pic.twitter.com/rk7lAHs6iO
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: यूपी बोर्ड के नतीजे आज दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज में जारी कर दिए गए हैं. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे के पूरे छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट के जारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देबी ने छात्रों को बधाई दी. गुलाब देबी ने एक्स पर कहा, ''यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आप इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बढ़ें और देश-प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Gulab Devi (गुलाब देवी) (@gulabdeviup) April 25, 2025
आप इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बढ़ें और देश-प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
जिनका परिणाम उम्मीद
1/2
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/EA6Iglb7aK
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
UP Board 10th, 12th Result 2025 QR Code: क्यूआर कोड से रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2025 QR Code: यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आप अभी तक आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाए हैं तो NDTV इंडिया के क्यू आर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर देख सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आसानी से इस क्यूआर कोड से देख सकते हैं.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: डिजिलॉकर से रिजल्ट
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया गया है. यूपी बोर्ड इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधकारिक वेबसाइट से देखें जा सकते हैं. डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने का स्टेप यहां-https://ndtv.in/education/how-to-check-up-board-class-10th-12th-result-2025-via-digilocker-8250777
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: वाराणसी की ख्याति सिंह सिटी टॉपर
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख छात्र पास हुए हैं. बोर्ड ने सिटी वाइज टॉपरों के नाम भी जारी किए हैं. आपको बता दें कि वाराणसी की ख्याति सिंह सिटी टॉपर है. प्रदेश में ख्याति आठवें स्थान पर हैं. वे विकास इंटर कॉलेज की है छात्रा. ख्याति को कुल 600 में से 580 नंबर मिले हैं.
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट टॉप 3 में सीतापुर के बेटे ने मारी बाजी
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीतापुर के अर्पित वर्मा ने यूपी मेरिट में हाईस्कूल परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आंचल वर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा में 97.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है, उन्होंने यूपी मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है. आंचल वर्मा महमूदाबाद के सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज की छात्रा हैं. वहीं आयुषी यादव महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज की हैं छात्रा. उन्हें 97 प्रतिशत अंक हासिल कर हाई स्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है. सीतापुर के ही शिवम यादव ने हाईस्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है. हाईस्कूल परीक्षा में अर्पित ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: जिले का नाम किया रौशन
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में बाराबंकी के होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है. हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी क्रम में श्री साईं इंटर कॉलेज की छात्रा आसना फातिमा जैदी ने 97.33 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान, जबकि महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की गदीर फातिमा और सारिका पांडे ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया.
एसएसएमआईसी फतेहपुर की शुभी वर्मा ने 96.83 प्रतिशत, श्री साईं इंटर कॉलेज की वर्तिका वर्मा ने 96.50 प्रतिशत और महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज के कलश वर्मा तथा द मॉडल एकेडमी, जैदपुर की सागुफ़ी मालिक ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाया. महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि कलश वर्मा ने दसवां स्थान हासिल किया.
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: बाराबंकी के अभिषेक का प्रदेश में तीसरा स्थान और इंटर में अंशिका को पांचवां स्थान
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में बाराबंकी के होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है. हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.
#upboardpryj #Navachar
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
परीक्षा वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित नवाचारों पर यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव एवं सचिव श्री भगवती सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई।" pic.twitter.com/JTynhEbYFh
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: पहली बार मिलेगा डिजिल मार्कशीट
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है. डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा. इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी. इसके अलावा नौकरी के समय संबंधित विभाग द्वारा वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी. बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर मूल मार्कशीट भी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यहां देखें रिजल्ट
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: पिछले साल का रिजल्ट
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: पिछले साल 2024 में हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. पिछले साल हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का पास प्रतिशत 86.05 और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40 रहा था. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 77.78 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.42 रहा था. जबकि वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए थे. वहीं साल 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और साल 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फीसदी. साल 2022 में इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इस साल बोर्ड द्वारा 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई थी.
UP Board Result LIVE: इतने बच्चों ने छोड़ी परीक्षा
UP Board Result LIVE: यूपी बोर्ड पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षा में सख्ती कर रहा है, जिसके चलते बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में कमी हो रही है. बोर्ड द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक इस साल 3 लाख 2 हजार 508 परीक्षार्थियों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी है.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: लड़कियां रही आगे
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल की तरह लड़कियां आगे हैं. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.66 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87 रहा है. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा है.
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: कितने स्टूडेंट पास
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए हैं.
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: कितने स्टूडेंट पास
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए हैं.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: बोर्ड ने कितने दिनों बाद जारी किया रिजल्ट
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया है. बता दें कि यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 23 दिनों में घोषित किया है. इस साल नकल विहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा हुई आयोजि की गई थी.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: कौन है टॉपर?
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया है. हाईस्कूल में रसकेन्द्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही…
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट
UP Board 10वीं Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर की लिस्ट जारी कर दी गई है. टॉप लिस्ट नीचे देखें-
रैंक1- यश प्रताप सिंह- 7.83
रैंक2-अंशी-97.67
अभिषेक कुमार यादव- 97.67
रैंक3- ऋतु गर्ग-97.50
अर्पित वर्मा-97.50
सिमरन-97.50
रैंक 4- आंचल वर्मा-97.33
आकृति पटेल-97.33
आस्था पटेल-97.33
अंशी कश्यप-97.33
आश्ना फातिमा जैदी-97.33
श्रैया सिंह-97.33
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अंशी, अभिषेक कुमार यादव और तीसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट - ऋतु गर्ग, मुरादाबाद, 97.50 पर्सेंटस, अर्पित वर्मा, सीतापुर, 97.50 पर्सेंट और सिमरन गुप्ता, जालौन 97.50 पर्सेंट का नाम है.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप 10 में कुल 55 स्टूडेंट
UP Board Result 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया. इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉप 10 में कुल 55 स्टूडेंट हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल में कुल 55 छात्रों ने टॉप 10 में रैंक हासिल की है.
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: इंटर का पास प्रतिशत
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.5 फीसदी रहा है.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टॉपर नेम
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किया गया है. इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है. बता दें कि महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं. जबकि यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप किया है. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र हैं.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: 54 लाख स्टूडेंट पास
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिया गया है. इस साल बोर्ड परीक्षा में कुछ 54 लाख छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित
यूपी बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों का ही रिजल्ट जारी किया है.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू हो चुका है. बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट को घोषित करने के लिए तैयार हो गए हैं.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 25,45,815 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 25,98,560 छात्र-छात्राओं ने दी है. आंकड़ों की बात करें तो यह कुल 51,44,375 है.
📚 यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 — एक विशाल और सफल आयोजन
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
हाई स्कूल: 25,45,815 छात्र-छात्राएं
इंटरमीडिएट: 25,98,560 छात्र-छात्राएं
कुल: 51,44,375 परीक्षार्थी
✅ परीक्षा केंद्र: 8,140
✅ मात्र 13 कार्य दिवसों में सफलतापूर्वक परीक्षाएं संपन्न
यह शिक्षा के प्रति समर्पण का उदाहरण हैं।
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: बस कुछ पल शेष
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है. बोर्ड ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू होने वाला है. बोर्ड सचिव जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेंगे.
#upboardpryj #BoardExams2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
डिजिलॉकर पर देखने के लिए - pic.twitter.com/WmjJ5H2r7e
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: परीक्षा एक पड़ाव है मंजिल नहीं
जैसे-जैसे रिजल्ट की घड़ियां नजदीक आ रही है, बोर्ड मोटिवेशनल कोट्स को तेजी से पोस्ट कर रहा है. बोर्ड ने अपने मोटिवेशनल कोट्स में कहा कि परीक्षा एक पड़ाव है मंजिल नहीं....
#UPMSPResults2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।
आज का परिणाम आपकी लगन का प्रतिबिंब है।
हार या जीत से आगे बढ़कर—यह दिन है आत्मविश्लेषण, गर्व और भविष्य के लिए तैयार होने का।
सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं!#EducationMatters #FutureReady@aajtak @ABPNews @CMOfficeUP
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट स्टूडेंट NDTV पर भी
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट स्टूडेंट NDTV से भी चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा घोषित
— NDTV India (@ndtvindia) April 25, 2025
यहां देखिए लाइव रिजल्ट : https://t.co/iaL9sgeA9G
लाइव अपडेट्स : https://t.co/dkPowfdWSl#UPBoard | #ExamResult pic.twitter.com/UcN92fs8e6
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त पहल
यूपी बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. बोर्ड ने पोस्ट में लिखा- माध्यमिक शिक्षा परिषध, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज परीक्षा वर्ष 2025 को डिजिलॉकर के माध्यम से परीक्षा परिणाम तक तेज, सुरक्षित और डिजिटल पहुंच!
यह एव नवाचार है- परिणाम अब सीध आपके हाथे में!
डिजिलॉकर के जरिए अब परीक्षा परिणाम पंचायत स्तर तक सहजता से पहुंच रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त पहल है.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/4d24maukjT
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: शिक्षा में यूपी सबसे आगे
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर लगातार पोस्ट कर रहा है. लेटेस्ट पोस्ट में बोर्ड ने कहा, जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं, तब UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई की और महज 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर आज परिणाम घोषित कर रहा है. यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है.
🇮🇳 शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे!
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं,
UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई
और 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर आज परिणाम घोषित कर रहा है।
यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है।
हर उत्तर पुस्तिका में छुपे थे सपने।
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
हर छात्र की मेहनत आज रंग लाने वाली है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही पलों में होगा घोषित।
आइए साथ मिलकर बनाएं इस क्षण को यादगार।
दोपहर 12:30 बजे से देखिए लाइव:https://t.co/qmWWq8zc08#UPBoard2025 #ResultDay
🇮🇳 शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे!
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं,
UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई
और 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर आज परिणाम घोषित कर रहा है।
यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है।
#ResultDay2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, एक नई यात्रा की शुरुआत है।
सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं—आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है।
शिक्षा के इस महापर्व में सबका स्वागत है।#UttarPradesh #ShikshaDiwas
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/4d24maukjT
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
#UPBoardResults2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं।
यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है!#UttarPradesh #EducationFestival
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए तैयार
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड आज सुबह से ही रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड अपने सोशल हैंडल से लगातार मोटिवेशनल कोट्स भी जारी कर रहा है. बोर्ड एक के बाद एक मोटिवेशन कोट्स जारी कर रहा है.
#UPMSPResults2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।
आज का परिणाम आपकी लगन का प्रतिबिंब है।
हार या जीत से आगे बढ़कर—यह दिन है आत्मविश्लेषण, गर्व और भविष्य के लिए तैयार होने का।
सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं!#EducationMatters #FutureReady@aajtak @ABPNews @CMOfficeUP
#upboardpryj #BoardExams2025 https://t.co/ETQKfnIoto@aajtak @ABPNews @DainikBhaskar @DDNewsUP @PTI_News @seceduup
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 23, 2025
#upboardpryj #BoardExams2025 https://t.co/ETQKfnIoto@aajtak @ABPNews @DainikBhaskar @DDNewsUP @PTI_News @seceduup
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 23, 2025
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: एनडीटीवी पर यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें
How to Check UP Board 10th 12th Result 2025 on NDTV: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ NDTV के ndtv.in/education/results पेज से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले NDTV की वेबसाइट https://ndtv.in पर जाएं.
- होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 के शीर्षक के तहत उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2025 को देखें.
- अगर यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र हैं तो उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2025 के लिंक पर और अगर यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र हैं तो उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं एग्जाम रिजल्ट 2025 के लिंक क्लिक करें.
- इसके बाद LIVE: यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 | UPMSP 10वीं रिजल्ट पर जाकर स्टूडेंट अपना नाम, रोल नंबर आदि बेसिक जानकारियां दर्ज करें.
- इसके बाद कैप्चा दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब यहां से छात्र अपने रिजल्ट को जांचने के बाद डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
UP Board Topper List Live: रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा न सिर्फ यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की रिजल्ट जारी किया जाएगा, बल्कि बोर्ड द्वारा टॉपरों के नाम भी जारी किए जाएंगे. यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर अलग-अलग जारी करेगा. बोर्ड द्वारा स्ट्रीमवाइज भी टॉपर लिस्ट जारी की जाएगी.
UP Board Result LIVE: मार्कशीट कहां मिलेगी
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर बाद जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट डिजिलाकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे, हालांकि यह प्रोविजनल है. छात्रों को अपनी मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से लेनी होगी. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद स्कूलों को छात्रों की मार्कशीट भेजेगा.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल कक्षा 10वीं में कितनों ने किया टॉप
पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में कुल 159 छात्रों ने शीर्ष 10 मेरिट सूची में जगह बनाई थी. टॉप रैंक यानी रैंक वन और 10वीं रैंक के बीच का अंतर बहुत कम था. सिर्फ 10 अंकों का अंतर था. पहले रैंक वाले छात्र ने 591 अंक हासिल किए, जबकि दसवीं रैंक वाले छात्र के 581 अंक थे.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: 12वीं में पिछले साल 20 लाख से ज़्यादा छात्र पास हुए थे
पिछले साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 2578008 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2452830 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 2026067 छात्र पास हुए. पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत रहा। इस साल के यूपीएमएसपी नतीजे आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे.
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट कौन जारी करेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और डायरेक्टर महेंद्र देव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. जारी होने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.
UP Board Result 2025 LIVE: पिछले साल कक्षा 12वीं की रैंक लिस्ट में 408 छात्र थे शामिल
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा, इसके बाद ही स्टूडेंट को 10वीं, 12वीं की रैंक लिस्ट प्राप्त होगी. बता दें कि पिछले साल कक्षा 12 की टॉप टेन लिस्ट में 408 छात्र शामिल थे. खास बात यह है कि पहली और दसवीं रैंक पाने वालों के बीच सिर्फ नौ अंकों का अंतर था. रैंक 1 वाले को 489 अंक और रैंक 10 वालों को 480 अंक मिले थे.
UP Board Result 2025 LIVE Updates: कब हुई थी 10वीं की परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी में शुरू हुई थीं. साल 2025 की यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गईं. बोर्ड परीक्षाएं उत्तर प्रदेश भर में 8,000 से अधिक केंद्रों पर हुईं.
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कैसा था पिछले साल 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल, यूपीएमएसपी ने 20 अप्रैल को परिणामों की घोषणा की थी. बता दें कि यूपीएमएसपी 10वीं परीक्षा के लिए 2947335 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2749364 उपस्थित हुए और 2462026 पास हुए. कुल पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत था.
UP Board 10th, 12th Result 2025 LIVE: आज दोपहर 12.30 बजे नतीजे
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2025 आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे. UPMSP 10वीं, 12वीं के परिणाम की वेबसाइट हैं- upmsp.edu.in, upresults.nic.in के साथ NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रोल नंबर और जन्म तिथि आदि का प्रयोग करना होगा.
UP Board Result 2025 LIVE:
UP Board Result via Digilocker| डिजिलॉकर के जरिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड 2025
डिजिलॉकर का उपयोग करके यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्टेप को फॉलो करें-
-छात्रों को स्कूल द्वारा दिए गए 6 अंकों के एक्सेस कोड, स्कूल कोड और एसएससी परीक्षा रोल नंबर के साथ डिजिलॉकर पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.
-फिर अपना मोबाइल नंबर कन्फ़र्म करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
-अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ डिजिलॉकर में लॉग इन करें.
-अब डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाएं.
- अपना UPMSP 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड पीडीएफ ढूंढें और इसे डाउनलोड करें.
UP Board Result LIVE: पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल यानी साल 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. साल 2024 का पास प्रतिशत 89.55% रहा, जो 2023 की तुलना में थोड़ी कमी थी, जब 89.79% छात्र यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे.
UP Board 10th 12th Result LIVE: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी
यूपी बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
UPMSP UP Board Class 10th, 12th Result 2025 LIVE: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की पीरक्षाएं इस साल फरवरी में शुरू हुई थीं और 12 मार्च को खत्म हुई थीं. इसके बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया था. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच राज्य भर के 261 केंद्रों पर किया गया था.
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: इस बार परीक्षा थ्री लेयर मॉनिटरिंग में हुई
यूपी बोर्ड परीक्षा सबसे बड़े बोर्ड के साथ नकल और चोरी के लिए भी जाना जाता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से बोर्ड ने परीक्षा को लेकर कड़ाई की है. इस साल भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं थ्री लेयर मॉनिटरिंग के तहत आयोजित की गईं. परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके आयोजित की गईं, जिसमें सभी स्ट्रांग रूम के बाहर उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे और 1.33 लाख कक्षाओं में 2.91 वॉयस रिकॉर्डर-सक्षम कैमरे शामिल हैं.
UP Board Result 2025 LIVE: इन वेबसाइटों पर रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in और DigiLocker-results.digilocker.gov.in पर इसे देख सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से भी चेक किया जा सकता है.
UP Board Result LIVE: 54 लाख से ज़्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 54,37,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 27,32,216 हाई स्कूल के छात्र हैं और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र हैं.
UP Board Result 2025 LIVE: 600 से अधिक केंद्र
हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए थे, ताकि नकल या पर्चा लीक की कोई संभावना न रहे. यूपीएमएसपी ने कुल 306 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया था.
UP Board Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें
- सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद जिस क्लास के स्टूडेंट है, उसे क्लास के रिजल्ट लिंक- यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्टूडेंट यहां अपना रोल नंबर सहित अन्य विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करते ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब रिजल्ट का प्रिंट निकालें और इसे सहेजें.
UP Board Result LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट का समय
यूपीएमएसपी दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिए जाएंगे.
UP Board Result 2025 LIVE:
#upboardpryj #boardexams2025 pic.twitter.com/2MqLbIIrUU
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
UP Board 10th 12th Result LIVE Updates: बोर्ड ने एक्स पर दी जानकारी
यूपी बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की डेट एंड टाइम को लेकर पोस्ट किया है. यूपीएमएसपी ने शाम 6.54 बजे यह पोस्ट किया. ''यूपी बोर्ड ने साल 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देखा जा सकता है.''
Uttar Pradesh Board Result 2025 LIVE:
UP Board Result 2025 LIVE: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल, पास प्रतिशत 89.55% रहा, जो 2023 की तुलना में मामूली कमी थी, जब 89.79% छात्र यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे.
UPMSP Class 10th, 12th Result 2025 LIVE: आज कितने बजे रिजल्ट जारी होगा
लाखों बच्चे के रिजल्ट इंतजार को खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. इसके बाद ही बोर्ड की साइट पर रिजल्ट का लिंक सक्रिय होगा.
UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट आज
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.