विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

सोनम और अनुष्का की तरह कूल फिल्टर्स के साथ सोशल मीडिया पर करें FUN

सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा कूल फिल्टर्स के साथ क्वारंटाइन का बोरिंग टाइम फन बना रही हैं.

सोनम और अनुष्का की तरह कूल फिल्टर्स के साथ सोशल मीडिया पर करें FUN
बॉलीवुड सेलेब्क की तरह ट्राय करें कूल फिल्टर्स

देशभर में क्वारंटाइन शुरू होने के बाद से ही बॉलीवुड कपल्स अपने घर में काफी वक्त बिता रहे हैं और अपने फैन्स को मोटिवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को उनकी रोज की जिंदगी के बारे में लगातार जानकारी मिल पा रही है. साथ ही अपने क्वारंटाइन टाइम को फन बनाने के लिए सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बोरियत को दूर करने का यह सबसे बेस्ट तरीका है.

सोनम कपूर ने हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वह हैंड गेस्चर चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज को स्क्रीन पर नजर आने वाले हाथ के इमोजी को देख कर किया जा सकता है. सोनम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा हम इस चैलेंज में बहुत खराब हैं.

fae9femg

सोनम और आनंद हैंड इमोजी चैलेंज करते हुए

साथ ही, जब आपको किसी नई चीज में इंटरेस्ट आने लगता है तो आप उसे सीखने के लिए कई कोशिशें करते हैं. सोनम कपूर ने भी इसी तरह से कई बार कोशिश की. 

2st112l

क्वारंटाइन के दौरान सोनम इस चैलेंज को काफी एंजॉय करते हुए नजर आईं.

सोनम के अलावा अनुष्का शर्मा भी कई तरह के अलग-अलग फिल्टर्स इस्तेमाल करते हुए नजर आईं. अपने लुक के साथ फन करते हुए उन्होंने कई अलग-अलग फिलटर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. हाल ही में वह हालो बाय इंस्टाग्राम फिल्टर इस्तेमाल करते हए नजर आईं. 

s0skjfe8

सोशल मीडिया पर फिल्टर्स का इस्तेमाल करते हुए नजर आईं अनुष्का

कुछ दिन पहले अनुष्का को इंस्टाग्राम का बटरफ्लाई फिल्टर काफी पसंद आया था, जिसने उनके लुक को और अच्छा बना दिया था. यहां तक कि इस फिल्टर से अनुष्का की आंखों का रंग भी बदल गया था. यहां देखें Pic.

r8ehgo0g

बटरफ्लाई फिल्टर में अनुष्का शर्मा काफी खूबसूरत लग रही थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com