देशभर में क्वारंटाइन शुरू होने के बाद से ही बॉलीवुड कपल्स अपने घर में काफी वक्त बिता रहे हैं और अपने फैन्स को मोटिवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को उनकी रोज की जिंदगी के बारे में लगातार जानकारी मिल पा रही है. साथ ही अपने क्वारंटाइन टाइम को फन बनाने के लिए सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बोरियत को दूर करने का यह सबसे बेस्ट तरीका है.
सोनम कपूर ने हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वह हैंड गेस्चर चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज को स्क्रीन पर नजर आने वाले हाथ के इमोजी को देख कर किया जा सकता है. सोनम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा हम इस चैलेंज में बहुत खराब हैं.
साथ ही, जब आपको किसी नई चीज में इंटरेस्ट आने लगता है तो आप उसे सीखने के लिए कई कोशिशें करते हैं. सोनम कपूर ने भी इसी तरह से कई बार कोशिश की.
सोनम के अलावा अनुष्का शर्मा भी कई तरह के अलग-अलग फिल्टर्स इस्तेमाल करते हुए नजर आईं. अपने लुक के साथ फन करते हुए उन्होंने कई अलग-अलग फिलटर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. हाल ही में वह हालो बाय इंस्टाग्राम फिल्टर इस्तेमाल करते हए नजर आईं.
कुछ दिन पहले अनुष्का को इंस्टाग्राम का बटरफ्लाई फिल्टर काफी पसंद आया था, जिसने उनके लुक को और अच्छा बना दिया था. यहां तक कि इस फिल्टर से अनुष्का की आंखों का रंग भी बदल गया था. यहां देखें Pic.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं