
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली केवल भारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमी के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. वहीं हर कोई उनके खेलने के अंदाज हो या लुक को कॉपी करने की कोशिश करता है. लेकिन हाल ही में एक एक्टर से उनका चेहरा इतना मिलता चुलता दिखाई दिया कि लोग उन्हें क्रिकेटर का बिछड़ा जुड़वा भाई कहने लगे हैं. वहीं कुछ का तो कहना है कि अनुष्का शर्मा देखेंगी तो वह भी धोखा खा जाएंगी. यह तुर्की के एक्टर केविट सेटिन गुनेर हैं, जिनकी तुर्की ऐतिहासिक ड्रामा दिरीलिस: अर्तुगल से तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
रेडिट पर तुर्की एक्टर के शो की कुछ तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें कैविट बीयर्ड लुक में पहचान में नहीं आ रहे हैं. वहीं विराट कोहली से उनकी सिमिलैरिटी को देख फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह कोई मजाक नहीं है. पहली बार दोगन बे के कैरेक्टर को मैंने देखा. मैंने सोचा तुर्की सीरीज में विराट कोहली क्या कर रहा है. दूसरे यूजर ने मजाक किया, कोहली की 13वीं सेंचरी वॉरियर सीक्रेट लाइफ एक्सपोज हो गई है.
Kohli is the real Ertugul. This explains why Pakistanis consider him fatherly. pic.twitter.com/IfGdp8IcAP
— Gabbar (@GabbbarSingh) March 21, 2025
कौन हैं विराट कोहली के हमशक्ल एक्टर
कैविट सेटिन गुनेर का जन्म 21 फरवरी 1986 को इस्तांबुल, तुर्की में हुआ है. वह एक एक्टर और निर्माता हैं, जिन्हें रेसरेक्शन: एर्टुगरुल (2014), लॉन्ग टाइम एगो (2019) और अरीज़ा (2020) के लिए जाना जाता है.
Turkish actor Cavit Çetin Güner grabs eyeballs for uncanny resemblance to cricketer Virat Kohli
byu/Same_Investigator_46 inIndiaCricket
गौरतलब है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेटर हैं, जो इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के कप्तानी संभाल रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि वह काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपनी फैमिली पर ध्यान दे रही हैं. कपल के दो बच्चे वामिका और अकाय कोहली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं