विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

इस वेडिंग सीजन रश्मिका मंदाना के इन 7 लहंगों पर नजर जरूर डालें...

एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना को लहंगे से विशेष लगाव है, हमने पहले भी उन्‍हें कई स्‍टाइलिश लहंगों में देखा है.

इस वेडिंग सीजन रश्मिका मंदाना के इन 7 लहंगों पर नजर जरूर डालें...
रश्मिका के इन लहंगों को एक बार ट्राई जरूर करें

भारत में सर्दियों की शादी का मतलब है फुलऑन फैशन. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड तक सर्दियों की शादी में सब फैशनेबल दिखने में कोई कसर नही छोडंते. इसी रेस में रश्मिका मंदाना भी शामिल हैं. अतर बस यही है कि वह केवल शादियों में ही नहीं बल्‍कि पूरे साल शानदार दिखती हैं. जब भी वह एक लहंगा पहनती हैं तो अभिनेत्री का लुक बेहद शानदार होता हैं. चाहे वह फेस्टिवल हो या फिल्म का प्रमोशन, हम बस रश्मिका की हर पसंद को पसंद कर रहे हैं. उनका लहंगा कलेक्शन समय के साथ और बेहतर होता जाता है. लगता है एक्‍ट्रेस को लहंगे से विशेष लगाव है, हमने पहले भी उन्‍हें कई स्‍टाइलिश लहंगों में देखा है.

nnp06uk8

शिमरी लहंगे में रश्मिका का गोर्जियस लुक

रश्मिका मंदाना को डिजाइनर लेबल मिश्रू के डार्क रेड कलर के लहंगे में देखा गया. उन्होंने लहंगे को एक स्ट्रैपी क्रॉप टॉप के साथ एक प्लंजिंग नेकलाइन और एक सेमी शीयर दुपट्टे के साथ पेयरअप किया. खूब सारी चूड़ियों और लाइट ग्लैम मेकअप के साथ, उन्होंने अपने लुक को सिंपल लेकिन सुपर एलिगेंट रखा.

रश्मिका मंदाना ने ब्रॉन्ज टोन के शिमर लहंगे को चुनकर एक शिमरी स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. गोर्जियस आउटफिट में स्ट्रैपी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बैकलेस सीक्विन ब्लाउज़ में रश्मिका बेहद खूबसूरत नजर आईं. रश्मिका ने लुक को स्लीक पोनीटेल और ट्रेडिशनल झुमके के साथ पेयर किया.

रश्मिका मंदाना ने FDCI India Couture Week 2022 में डिज़ाइनर वरुण बहल के लिए एम्बेलिश्ड फ्लोरल लहंगे में रैंप पर डेब्यू किया. सुंदर आउटफिट में एलिगेंट फ्लावर का मनका था. उन्‍होंने इसे एक स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को स्टडेड चोकर नेकलेस से एक्सेसराइज किया.

रश्मिका मंदाना ने डिजाइनर लेबल सीमा गुजराल का बीडेड लहंगा पहना था और उसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. व्‍हाइट और सिल्वर लहंगा एक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ एक डार्क, प्लंजिंग नेकलाइन और एक समान पैटर्न में लहंगा स्कर्ट उनपर खूब फब रहा था. उन्होंने नेट दुपट्टा कैरी किया और मिनिमल एथनिक ड्रेसिंग में नजर आईं.

रश्मिका मंदाना एक शादी समारोह में येलो कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं. रश्मिका ने सिंपल आउटफिट में एम्ब्रॉएडर्ड क्रॉप टॉप और उसी येलो पैलेट में दुपट्टा पहना हुआ था.

रश्मिका ने एम्बेलिश्ड पन्ना ग्रीन लहंगा सेट में मोनोक्रोम का एक शानदार अंदाज दिया. उन्होंने एक फ्लेयर्ड स्कर्ट और दुपट्टे के साथ एक स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया और इसके साथ स्टडेड इयररिंग्स पहने.

मनीष मल्होत्रा ​​के लेबल से रश्मिका का भारी-भरकम लहंगा हर तरह से राजसी था. डार्क ब्‍लू कलर का शेड पूरी तरह से शॉर्ट स्‍लीव वाले ब्लाउज और लहंगे की स्कर्ट पर काफी जम रहा था. डीप बॉक्स नेकलाइन ने उनके लुक को और भी बेहतर बना दिया. उन्होंने अपने लुक को झुमका इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स से एक्सेसराइज़ किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com