
भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को हाल ही में भारती एयरटेल का नया ब्रांड एंबेसडर (Airtel Brand Ambassador) नियुक्त किया गया है. उनकी लोकप्रियता और युवा वर्ग में प्रभाव को देखते हुए, एयरटेल ने उन्हें अपने नवीनतम मार्केटिंग अभियानों के लिए चुना है. इससे पहले भी रश्मिका कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे Epson, Comfort, Signify, Pilgrim, CMF by Nothing और Plum के साथ जुड़ चुकी हैं, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू और विश्वसनीयता स्पष्ट होती है .
कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना हाल ही में कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘पुष्पा: द रूल' में श्रीवल्ली के किरदार से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा उन्होंने मराठी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा' में महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई, जो उनकी अभिनय क्षमता का एक नया पक्ष दिखाती है. इतना ही नहीं, उन्हें सलमान की सिकंदर में भी देखा गया था. आने वाले समय में एक्ट्रेस ‘थामा' नामक फिल्म में भी नजर आएंगी, जो मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है.
रश्मिका की बढ़ रही लोकप्रियता
रश्मिका की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिलान फैशन वीक 2024 में ऑनित्सुका टाइगर के शो में भाग लिया, जहां उनके लुक की काफी चर्चा हुई. ऐसे में एयरटेल के साथ उनकी नई साझेदारी न केवल ब्रांड के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि रश्मिका की ब्रांड वैल्यू को भी और बढ़ाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं