विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें नींबू के पांच बेहतरीन फायदे

स्किन के लिए नींबू कई मायनों में फायदेमंद साबित होता है.

क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें नींबू के पांच बेहतरीन फायदे
स्किन के लिए नींबू का यूज है बेस्ट; Image Credit: Unsplash

स्किन पर बेहतर निखार पाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन ग्लोइंग और क्लियर स्किन के लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही इंग्रीडिएंट की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये इंग्रीडिएंट किचन में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका नाम है नींबू. नींबू की खासियत है कि इसे स्किन पर लगाने के अलावा इसके खाने या पीने के भी कई फायदे हैं. दरअसल, नींबू में विटामिन सी की भरमार होती है और इसे स्किन के बेहद जरूरी माना जाता है. जानें नींबू के फायदे...

अभी से फॉलो करना शुरू करें इन समर स्किनकेयर टिप्स को

नींबू से बने इन 7 प्रोडक्ट को आज ही स्किनकेयर रूटीन में करें शामिलि

1. Forest Essentials Travel Size Facial Cleanser With Rosewater, Honey Lemon

ये नींबू के गुणों से भरपूर एक बेहतरीन क्लींजर है, जो स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

खासियत:

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

कॉन्स:

यह लागत प्रभावी नहीं है

2. Wow Skin Science Vitamin C Skin Mist Toner

टोनर स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं और विटामिन सी के टोनर्स का जवाब नहीं. इनकी मदद से ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है.

खासियत:

विटामिन सी से भरपूर

कॉन्स:

इसके इसेन्शियल ऑयल ऑयली स्किन को सूट नहीं करते

3. Mamaearth Vitamin C Face Wash

हल्दी और नींबू से बने प्रोडक्ट स्किन के लिए बेस्ट माने जाते हैं. इनकी मदद से स्किन नेचुरली शाइन करती है और हेल्दी रहती है. इस प्रोडक्ट में हल्दी और नींबू दोनों के गुण मौजूद हैं.

खासियत:

इसमें नींबू और हल्दी का होना

कॉन्स:

अधिक खुशबू का होना

4. Garnier Light Complete Vitamin C Booster Face Serum

अगर आप डार्क स्पॉट्स की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो ये बूस्टर सीरम आपकी मदद कर सकता है. ये उन मार्क्स को लाइट करेगा और स्किन को मॉइश्चराइज करेगा.

खासियत:

डार्क स्पॉट्स को कम करता है

कॉन्स:

सिंथेटिक अर्क हो सकता है

5. Good Vibes Lip Balm - Lemon

स्किन के साथ-साथ होंठों की देखभाल भी जरूरी है. इस प्रोडक्ट का लिप बाम आपके होंठों की बेहतर केयर करेगा.

खासियत:

टैनिंग से बचाता है

कॉन्स:

इसे कई बार लगाने की जरूरत पड़ेगी

सिल्की, स्मूथ हेयर के लिए जानें जोजोबा ऑयल के 5 फायदे

6. The Body Shop SPF 30 Vitamin C Glow-Protect Lotion

इस ब्रांड का ये लोशन आपको धूप की तेज किरणों से बचाएगा और स्किन पर ग्लो लाने में मदद करेगा. इसे जरूर ट्राई करें.

खासियत:

इसमें एसपीएफ फॉर्मूला मौजूद है

कॉन्स:

ये क्रीम बेस्ड है, जेल बेस्ड नहीं

7. Nature Leaf Lemon Extract Face Scrub

ज्यादातर लोगों को पता है कि नींबू स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इससे बने इस स्क्रब प्रोडक्ट के कई फायदे हैं.

खासियत:

माइल्ड एक्फोलिएटर

कॉन्स:

ऑयली स्किन के लिए एक्सफोलिएशन की सलाह नहीं दी जाती

स्किन के लिए नींबू के पांच फायदे

1. नेचुरल ब्लीच

नींबू में ब्लीचिंग की क्वालिटी होती हैं, जो स्किन से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को खत्म करता है.

2. प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है

धूप के कारण प्रीमेच्योर एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं, जिनमें झुर्रियों और फाइन लाइन्स का आना शामिल रहता है. ऐसे में नींबू का इस्तेमाल करें और इससे छुटकारा पाएं.

3. एंटीफंगल प्रॉपर्टीज

नींबू स्किन में मौजूद एक्ने-प्रोर्न बैक्टीरिया से लड़ता है और स्किन को अंदर से रिपेयर करता है. इसलिए अगर आप एंटी-एक्ने प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं, तो विटामिन सी वाले प्रोडक्ट ही चुनें.

4. पिंपल्स पर काम करता है

नींबू में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन पर पिंपल्स को आने से रोकने के अलावा उस पर मौजूद पिंपल्स को ड्राई भी करता है.

5. ड्राइंग एजेंट फॉर ऑयली स्किन

पिंपल्स ही नहीं स्किन पर आने वाले अन्य परेशानियों को भी नींबू से कंट्रोल किया जा सकता है. ये एक ड्राइंग एजेंट की तरह काम करता है.

नोट: नींबू एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है, जिसके एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए, स्किन पर इसके इस्तेमाल से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

जानें बालों के लिए क्यो फायदेमंद है भृंगराज ऑयल

दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com