
करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्टाइल में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती, लेकिन जब भी वो कुछ नया ट्राय करती हैं तो वो सुपर-डुपर हिट हो जाता है. हर बार सिर्फ जिम वेयर या फिर कैज़ुअल टी-शर्ट और डेनिम में नज़र आने वाली करीना कपूर ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख कोई भी Wow कहना भूलेगा नहीं. करीना ने दिल्ली के एक इंवेट में शामिल होने के लिए मस्टड येल्लो कलर की बो मिडी स्कर्ट और क्रॉप्ड टाइ वेस्ट ब्लाउज़ पहना. इस आउटफिट में करीना कमाल लग रही थीं.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान की Ra.One के प्रतीक हो गए हैं 24 साल के डैशिंग मुंडे, 12 साल बाद अरमान वर्मा की Pics देख करीना भी नहीं पाएंगी पहचान
करीना कपूर की हूबहू कॉपी है ये लड़की, वहीं आंखें और चेहरा देख सैफ भी खा जाएंगे धोखा, तैमूर-जेह भी करने लगेंगे मम्मी-मम्मी
राहा को गोद में लिए 'बुआ' करीना कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट, सामने आया वीडियो, प्राइवेसी को लेकर फैंस ने दिया रिएक्शन
अनुष्का शर्मा की बिंदी ने लूटा विराट कोहली के फैन्स का दिल, सूट में दिखा देसी अवतार
इस आउटफिट के साथ करीना ने स्मोकी आइज़ मेकअप और मेसी बन बनाया. एक्सेसरीज़ के नाम पर करीना ने सिर्फ डिज़ाइनर लेबल मिशो के गोल्ड स्टड्स और स्टीव मदान के ब्लॉक पम्स पहने. करीना का ये लुक बिल्कुल फ्रेश और ग्लैमरस लगा. इस पूरे लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी से स्टाइल किया है.
सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल
ये क्रॉप्ड ब्लाउज़ और मिडी स्कर्ट दोनों ही इंटरनेशनल लेबल TOME के हैं. इस क्रॉप ब्लाउज़ की कीमत 123.75 डॉलर (8,518 रु.) और स्कर्ट 148.75 डॉलर (10,238 रु.) की है. वहीं, स्टड्स की कीमत 16,200 रु. है और पम्प्स की कीमत 6,876 रु. है.
आप खुद ही देखिए करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक.
करीना कपूर की TOME लेबल की लगभग 19 हज़ार की ड्रेस.

डिज़ाइनर लेबल मिशो के 16,200 रु. के गोल्ड स्टड्स.

स्टीव मदान के 6,876 रु. के ब्लॉक पम्स.
