विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2018

करीना कपूर का 'Yellow Magic', इस बार पहने कपड़ों से ज्यादा महंगे इयररिंग्स

करीना ने दिल्ली के एक इंवेट में शामिल होने के लिए मस्टड येल्लो कलर की बो मिडी स्कर्ट और क्रॉप्ड टाइ वेस्ट ब्लाउज़ पहना. इस आउटफिट में करीना कमाल लग रही थीं. 

करीना कपूर का 'Yellow Magic', इस बार पहने कपड़ों से ज्यादा महंगे इयररिंग्स
करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्टाइल में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती, लेकिन जब भी वो कुछ नया ट्राय करती हैं तो वो सुपर-डुपर हिट हो जाता है. हर बार सिर्फ जिम वेयर या फिर कैज़ुअल टी-शर्ट और डेनिम में नज़र आने वाली करीना कपूर ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख कोई भी Wow कहना भूलेगा नहीं. करीना ने दिल्ली के एक इंवेट में शामिल होने के लिए मस्टड येल्लो कलर की बो मिडी स्कर्ट और क्रॉप्ड टाइ वेस्ट ब्लाउज़ पहना. इस आउटफिट में करीना कमाल लग रही थीं. 

अनुष्का शर्मा की बिंदी ने लूटा विराट कोहली के फैन्स का दिल, सूट में दिखा देसी अवतार

 

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

इस आउटफिट के साथ करीना ने स्मोकी आइज़ मेकअप और मेसी बन बनाया. एक्सेसरीज़ के नाम पर करीना ने सिर्फ डिज़ाइनर लेबल मिशो के गोल्ड स्टड्स और स्टीव मदान के ब्लॉक पम्स पहने. करीना का ये लुक बिल्कुल फ्रेश और ग्लैमरस लगा. इस पूरे लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी से स्टाइल किया है. 

सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल

ये क्रॉप्ड ब्लाउज़ और मिडी स्कर्ट दोनों ही इंटरनेशनल लेबल TOME के हैं. इस क्रॉप ब्लाउज़ की कीमत 123.75 डॉलर (8,518 रु.) और स्कर्ट 148.75 डॉलर (10,238 रु.) की है. वहीं, स्टड्स की कीमत 16,200 रु. है और पम्प्स की कीमत 6,876 रु. है. 

आप खुद ही देखिए करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक. 

 

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

करीना कपूर की TOME लेबल की लगभग 19 हज़ार की ड्रेस.

1t72jna8

 डिज़ाइनर लेबल मिशो के 16,200 रु. के गोल्ड स्टड्स. 

pq9hddmg

 स्टीव मदान के 6,876 रु. के ब्लॉक पम्स.

uo26d6m8

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com