विज्ञापन

ना कोई तालियां मिलीं, ना कोई आराम...मदर्स डे पर इन छलके एक्ट्रेसेज के जज्बात

मदर्स डे के मौके पर सेलेब्स ने अपनी मां के लिए प्यार भरे मैसेज लिखे और साथ ही साथ उनके साथ प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं.

ना कोई तालियां मिलीं, ना कोई आराम...मदर्स डे पर इन छलके एक्ट्रेसेज के जज्बात
सेलेब्स ने मदर्स डे पर मां के लिए लिखे प्यार भरे मैसेज
Social Media
नई दिल्ली:

मदर्स डे पर सोशल मीडिया एक बार फिर प्यार, आभार और भावनाओं से भर उठा. हर कोई अपनी मां के लिए दिल से निकले शब्दों और यादों को शेयर कर रहा है. बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेसेज ने इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीरें और दिल से निकले शब्दों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.  मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक इमोश्नल नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए. वह ऐसे दर्द से गुजरी है जो दूसरों को तोड़ सकता है. उसने वो नींद की कमी झेली है जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है. उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा. न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत."

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!"

रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां कुलविंदर सिंह और सास पूजा भगनानी की फोटोज शेयर कर लिखा, "दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे... मेरी मां को - मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मजबूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को, एक शख्स को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे."

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, "भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे."

ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं."

एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी अपनी मां को डेडिकेट करते हुए एक प्यारा पोस्ट लिखा. मनीष ने अपनी मां को अपना पहला मेकअप आर्टिस्ट बताया जिन्होंने उन्हें स्कूल के सभी कॉम्पिटीशन के लिए तैयार किया और साथ ही साथ कॉन्फिडेंस भी दिया जिसकी बदौलत वो आज इस मुकाम पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com