विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

अंग्रेजी में चटर-पटर बात करने वालीं करीना कपूर और आलिया भट्ट जब नहीं दे पाईं इस सवाल का जवाब, देखें वीडियो

करीना कपूर खान और आलिया भट्ट का हाल ही में एक इंटरव्यू वीडियो मिला, जिसने कई लोगों को चौंका दिया. आलिया और करीना दोनों बेसिक अंग्रेजी के सवालों का जवाब देने में विफल रहीं.

अंग्रेजी में चटर-पटर बात करने वालीं करीना कपूर और आलिया भट्ट जब नहीं दे पाईं इस सवाल का जवाब, देखें वीडियो
करीना कपूर खान और आलिया भट्ट  इन सवालों का नहीं दे पाईं जवाब
नई दिल्ली:

 Alia Bhatt And Kareena Kapoor: करीना कपूर खान और आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से हैं. दोनों कपूर खानदान की बेटी और बहू हैं. वे अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी दोस्ती के लिए सुर्खियों में रहती है. आलिया की शादी करीना के अंकल के बेटे रणबीर कपूर से हुई है और उनकी एक बेटी राहा कपूर है. दूसरी ओर, करीना ने सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.आलिया और करीना अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी आगे हैं और दोनों  की बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

 हाल ही में, हमें दोनों के इंटरव्यू का एक ऐसा वीडियो मिला, जिसने कई लोगों को चौंका दिया. आलिया और करीना, जिन्हें बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, बेसिक अंग्रेजी के सवालों का जवाब देने में विफल रहीं.वीडियो में करीना कपूर को एक इंटरव्यू के लिए बैठे देखा गया, पत्रकार ने उनसे एक बुनियादी सवाल पूछा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "अंग्रेजी अल्फाबेट में कितने कॉन्सोनेंट हैं?" बेबो इसका उत्तर देने में विफल रहीं. थोड़ी देर बाद, उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता, शायद नौ दस होते हैं."

वीडियो के दूसरे भाग में आलिया भट्ट को उसी पत्रकार के साथ इंटरव्यू देते दिखाया गया था, और उनसे भी वही सवाल पूछा गया था. हालांकि, वह भी सही उत्तर नहीं दे पाई. उन्होंने  कहा,"हे भगवान... बीस कुछ."वीडियो को Reddit पर शेयर किए जाने के तुरंत बाद, कई नेटिज़न्स ने इसे मज़ेदार पाया और इस पर रिएक्शंस दिए.  उन्होंने अभिनेत्रियों को यह नहीं पाता होने पर फटकार लगाई.  एक यूजर ने लिखा, "यह विचित्र है. यह एक बेसिक है,  जिसने अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त की है." एक अन्य ने लिखा, "अंग्रेजी किताबें पढ़ने वाले नवाब की बेगम."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com