
स्किन टोन के हिसाब से सही रंग की लिपस्टिक लगाने से परफेक्ट लुक मिलता है. लेकिन इस परफेक्ट लुक के लिए चाहिए अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही लिपस्टिक का चुनाव. क्योंकि गलत लिपस्टिक लगाने से आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है. इसलिए अपनी त्वचा की रंगत को अच्छे से समझकर ही सही रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए. 'द बॉडी शॉप इंडिया' के मेकअप आर्टिस्ट रोजर लोबो त्वचा की रंगत के हिसाब से सही लिपस्टिक का चयन करने के बारे में बता रहे हैं.
बाल उगाए और चेहरे की रंगत सुधारे, जानिए अदरक के अनसुने फायदे
1. गोरी त्वचा के लिए
अगर आप गोरी है तो पीच या न्यूड पिंक या हल्के बैंगनी रंग की शेड वाली लिपस्टिक लगा सकती है. आप मैट लिपस्टिक भी लगा सकती है. आंखों पर हल्के मेकअप के साथ होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक से आपको बोल्ड लुक मिलेगा.
2. गेंहुआ रंग की त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा की रंगत गेंहुआ है तो आप गहरे शेड वाली लिपस्टिक यहां तक कि लाल और नारंगी रंग की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं. इस रंगत वाली त्वचा पर हल्के से लेकर गहरे रंग हर शेड वाली लिपस्टिक जंचती है. लिपिस्टिक लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर ब्राइटनेस हो और डल नहीं दिखे. हल्के हाथों से चेहरे पर थोड़ा सी बीबी क्रीम या कुशन फाउंडेशन लगाएं और आंखों पर काजल लगाएं. खबूसूरत लुक के लिए होंठों और आंखों के मेकअप पर भी ध्यान दें.
Janhvi Kapoor ने खोला खूबसूरती का राज, VIDEO में बताए मॉम श्रीदेवी के सीक्रेट नुस्खे
3. न्यूट्रल रंगत के लिए
अगर आपकी त्वचा का रंग न्यूट्रल है, तो गहरे गुलाबी, बैंगनी या भूरे रंग की लिपस्टिक लगाएं. हमेशा मैट लिपस्टिक लगाने की कोशिश करें, जिससे अपको सही और क्लासी लुक मिलेगा.
4. सांवली त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो आप शीयर ग्लॉस्ड या मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं, यह आपके ऊपर जंचेगी. आंखों पर स्मोकी लुक वाला मेकअप और शीयर ग्लॉस के साथ न्यूड लिप्स हमेशा आपको सबसे अलग दिखाते हैं.
न्यका (एफएसएन) ब्रांड्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना छाबड़ा भी लिपस्टिक चुनने में अपने कुछ टिप्स बता रही हैं.
बालों का झड़ना हो या सफेद होना, इन 5 परेशानियों का इलाज है सिर्फ देसी घी
1. क्लासिक न्यूड शेड गोरी रंग की लड़कियों के होंठों पर ज्यादा जंचते हैं. वैसे गोरे रंग की त्वचा पर हर रंग खिलता है, लेकिन न्यूड रंग सबसे उपयुक्त होता है. न्यूड शेड ऑफिस जाने वाली लड़कियों, डे मेकअप या न्यूड मेकअप लुक के लिए सबसे बेहतर होते हैं.
2. गुलाबी रंग की शेड वाली लिपस्टिक अधिकांश लड़कियां लगाना पसंद करती हैं. गोरे या मीडियम रंग की त्वचा वाली लड़कियों पर हल्के गुलाबी या निआन गुलाबी शेड वाली लिपस्टिक जंचते हैं. गेहुंए रंग की लड़कियों पर गहरे या चटक रंग के गुलाबी रंग के लिपस्टिक खिलते हैं.
3. लाल रंग की लिपस्टिक कभी भी चलन से बाहर नहीं होने वाली है. इस रंग की लिपस्टिक हर रंगत वाली त्वचा के ऊपर खिलती है.
हेयर फॉल को रोकने और बालों को मज़बूत बनाने के 7 Tips
VIDEO: लाली-लिपस्टिक से दूर हुईं कटरीना कैफ, लेकिन क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं