
आज भी ज्यादातर जगहों पर शादी के लिए लड़कियों में ही नुख्स निकाले जाते हैं. जैसे कि वो ठीक से बोलती है कि नहीं, ठीक से चलती है कि नहीं, ठीक से काम आता है कि नहीं, नैन-नक्श ठीक है कि नहीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां लड़कियों से ज्यादा लड़कों के टेस्ट लिये जाते हैं और खास बात यहां शादियां विज्ञान के हिसाब से की जाती है. यकीन नहीं तो पढ़िए ये खास स्टोरी.
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
मिथिला की सांस्कृतिक विरासत सदियों से लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा है. आखिर हो भी क्यों न! यहां की अद्भुत सामाजिक परंपरा जो है. यहां के लोग सदियों से शादी-विवाह में वैज्ञानिक पद्धति को अपनाए हुए हैं.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया में वैवाहिक जीवन असफल हो रहे हैं, वहीं मिथिला में आज के दौर में भी वैवाहिक जीवन सौ फीसद सफल है. इसका मूल राज यहां के समाज द्वारा वैवाहिक संस्कारों में वैज्ञानिक पद्धति को अपनाना माना जा रहा है.
Sonam Kapoor और Anand Ahuja की इस रोमांटिक तस्वीर को देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!
आज शहरों में मैरेज ब्यूरो या मैचिंग सेंटर के रूप में कई व्यावसायिक संस्थाएं खुल गई हैं जो शादी योग्य वर-वधू को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती हैं. पर वह अपने स्तर पर कोई जांच-पड़ताल नहीं करती हैं. वहीं मिथिला में सदियों पहले इस तरह की संस्थाएं थीं जो नि:शुल्क काम कर रही थीं और पूरी तरह से वैज्ञानिक पद्धति को अपनाती थी.
आज भी मिथिला में वर-वधू के मातृ व पितृ पक्ष के सात पीढ़ी के बीच रक्त संबंधों का खयाल रखा जाता है. समगोत्री यानी समान रक्त पाए जाने पर शादी नहीं होती है. इसे आज के चिकित्सा विज्ञान ने भी स्वीकार किया है. यह परंपरा मिथिला में आज भी जारी है. इस संस्था को चलाने वाले को मिथिला में पंजीकार कहा जाता है. यानी आज के हिसाब से मैरेज 'रजिस्टार' इनके पास सैकड़ों वर्ष का वंशावली दस्तावेज मौजूद है.
इसी दस्तावेज की मदद से वर-वधू के बीच के रक्त संबंधों का पड़ताल करने के बाद शादी की संस्तुति की जाती है, जिसे मिथिला में सिद्धांत कहा जाता है. विवाह से पूर्व वर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इसे मिथिला में परीक्षण कहा जाता है. इसमें वर के रोगमुक्त होने की जांच की जाती है.
ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर्स दे रहे हैं एक-दूसरे को दिल, अब तक कई जोड़ों ने रचाई शादी
परीक्षण के दौरान वर की नाक दबाई जाती है, जिसका उद्देश्य होता है यह जांचना कि कहीं वर स्वांस व मिर्गी रोग से ग्रस्त तो नहीं है. साथ ही इस दौरान शरीर से वस्त्र भी उतार दिया जाता है. वस्त्र उतारने का मुख्य उद्देश्य होता है चर्म रोग आदि की जांच करना. साथ ही मनोवैज्ञानिक जांच भी की जाती है. इस जांच में वर द्वारा असफल होने पर शादी रोक दी जाती है. इस जांच प्रक्रिया में महिलाओं की अहम भूमिका के साथ ही नाई की भी भूमिका होती है.
परीक्षण में वर के सफल होने के बाद वर-कन्या पक्ष की उपस्थिति में विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है. विवाह में शामिल होने वाले कन्या पक्ष के लोगों को सरियाती व वर पक्ष के लोगों को 'बरियाती' कहा जाता है. इन दोनों पक्ष के लोगों का शामिल होना एक तरह से गवाह माना जाता है.
यहां का सामाजिक ताना-बाना इतना मजबूत है कि शादी होने के बाद संबंध विच्छेद की कोई कल्पना भी नहीं की जाती है. कोई ऊंच-नीच होने पर इस विवाह कार्यक्रम में शामिल लोग व घर के बड़े बुजुर्ग ही आपस में बैठकर समस्या का हल कर देते हैं.
झरनों के नीचे गर्लफ्रेंड के साथ मिलिंद सोमन ने फिर रचाई शादी, देखें Wedding Photos
वैवाहिक कार्य संपन्न होने के बाद अमूमन एक वर्ष तक नाना प्रकार के अनुष्ठान कार्यक्रम चलते रहते हैं, जिसमें प्रकृति व अग्नि को साक्षी माना जाता है. साथ ही यहां की गीतनाद परंपरा भी अद्भुत है. यहां की परंपरा भी वर-वधू को एक दूसरे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है.इसे आज के पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से हनीमून कहा जा सकता है.
इस दौरान वर-कन्या एक दूसरे से इतने भावुकता से जुड़ जाते हैं कि लगता है कि ये दोनों बने ही एक दूसरे के लिए थे. संबंध विच्छेद की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती.
मिथिलावासी शुरू से ही बहुत उदार रहे हैं. कहा जाता है कि राजा जनक ने सीता को अपने योग्य वर चुनने के लिए ही स्वयंवर बुलाया था. यानी लड़कियों को वर चुनने का अधिकार उस समय में भी मिथिला में था. यानी सदियों से मिथिला महिला सशक्तीकरण का पक्षधर रहा है. यहां कभी लिंग भेद नहीं रहा है. यहां का समाज सहिष्णुता का परिचायक रहा है. दूसरी ओर, आज भी देश के अन्य हिस्सों में 'ऑनर किलिंग' की घटनाएं हो रही हैं.
जाह्ववी और ईशान को दी इस TV कपल ने टक्कर, Dhadak के गाने पर किया रोमांटिक डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं