
दिव्यांका बनीं 'परी' तो सृति झा का दिखा 'हॉट' अंदाज़, देखें Gold Awards की सभी तस्वीरें
नई दिल्ली:
गोल्ड अवॉर्ड्स (Gold Awards) में टीवी स्टार्स का जलवा रेड कार्पेट पर छाया रहा. जेनिफर विंगेट, मौनी रॉय, हीना खान, दीपिका ककर, शोएब इब्राहिम, सृति झा, कांची सिंह, दृष्टि धामी, करिश्मा तन्ना, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कई कलाकार रेड कार्पेट पर छाए रहे. टीवी में हमेशा सूट-साड़ी, जूलरी और भारी-भरकम मेकअप में दिखने वाली इन एक्ट्रेसेस का अंदाज़ गोल्ड अवॉर्ड्स में देखते ही बन रहा था.
ऐश्वर्या राय की दोस्त का निभाया था किरदार, आज साउथ सिनेमा की हैं सुपरस्टार, देखें फोटोज़
गोल्ड अवॉर्ड्स में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस हीना खान को स्टाइल डीवा का खिताब मिला. वहीं, बेहपनाह की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता. शक्ति- अस्तित्व के अहसास की के एक्टर विवियन डीसेना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये रिश्ता क्या कहलाता है और इश्क में मरजावा इन दो सीरिज़ को बेस्ट टीवी शो के तौर पर अवॉर्ड मिला. वहीं, नागिन स्टार मौनी रॉय को राइज़िंग फिल्म स्टार खिताब मिला और करिश्मा तन्ना को सबसे फिट एक्ट्रेस की ट्रोफी मिली.
काजोल की छोटी बहन ने GYM में दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखें VIDEO
यहां देखिए गोल्ड अवॉर्ड्स में पहुंचीं इन टीवी एक्ट्रेस का सबसे स्टाइलिश अंदाज़, जो आपने पहले नहीं देखा होगा.
61 साल की उम्र में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है...मीरा कपूर
ऐश्वर्या राय की दोस्त का निभाया था किरदार, आज साउथ सिनेमा की हैं सुपरस्टार, देखें फोटोज़
गोल्ड अवॉर्ड्स में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस हीना खान को स्टाइल डीवा का खिताब मिला. वहीं, बेहपनाह की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता. शक्ति- अस्तित्व के अहसास की के एक्टर विवियन डीसेना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये रिश्ता क्या कहलाता है और इश्क में मरजावा इन दो सीरिज़ को बेस्ट टीवी शो के तौर पर अवॉर्ड मिला. वहीं, नागिन स्टार मौनी रॉय को राइज़िंग फिल्म स्टार खिताब मिला और करिश्मा तन्ना को सबसे फिट एक्ट्रेस की ट्रोफी मिली.
काजोल की छोटी बहन ने GYM में दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखें VIDEO
यहां देखिए गोल्ड अवॉर्ड्स में पहुंचीं इन टीवी एक्ट्रेस का सबसे स्टाइलिश अंदाज़, जो आपने पहले नहीं देखा होगा.
61 साल की उम्र में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है...मीरा कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं