
अभी हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक ज्वेलरी लॉन्च इवेंट में देखा गया. कंगना यहां ट्रेडिशन अंदाज में नजर आईं. कंगना की गोल्ड रॉ मैंगों साड़ी और ब्लैक ब्लाउज के साथ-साथ उनकी ज्वेलरी काफी स्टाइलिश थी.
अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें ये 6 वॉटरप्रूफ मस्कारे
इवेंट के दौरान कंगना
कंगना की ड्रेस के साथ-साथ लोगों का ध्यान कंगना के न्यूड मेकअप पर था. जो बेहद लाइट होते हुए भी हर किसी को अपनी और अट्रेक्ट कर रहा था. अगर आप भी कंगना का ये मेकअप ट्राई करना चाहती हैं तो इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करें:
सनी लियोन का ये क्यूट हेयरस्टाइल आप भी करें ट्राई

कैमरे को पोज देती हुईं कंगना
दीया मिर्जा का ये कर्ली हेयरस्टाइल अब आप भी कर सकती हैं ट्राई
1. आईब्रो
कंगना की तरह फुल डार्क आइब्रो के लिए L'Oreal Brow Artist Designer Pencil ट्राई करें. इसमें एक तरफ ब्रश और दूसरी तरफ एक हल्के भूरे रंग की पेंसिल दी गई है जो आपको नेचुरल लुक देगी. यह आपको 594 रुपए 699 रुपए तक में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

L'Oreal की पेंसिल
2. आईशैडो
कंगना ने अपनी आंखों पर ब्राउन आईशैडो लगाया हुआ था. BeYu ColorSwing Eyeshadow in Brown को अपनी पलकों पर लगाएं. यह आपको शिमर फिनिश देगा. यह आपको 600 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

BeYu का आईशैडो
चमकती त्वचा के लिए इन 6 तरीकों से इस्तेमाल करें केसर
3. आईलाइनर
जेट ब्लैक आईलाइनर की बजाए इन दिनों ब्राउन लाइनर ट्रेंड में हैं. यह कंगना के लुक पर पूरी तरह मैच कर रहा था. Plum All-Day Wear Kajal in Uptown Brown आपको नेचुरल लुक देगा. यह आपको 495 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Plum का काजल
4. गाल
ब्राउन ब्लश कंगना की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा था. इसके लिए आप Note Mineral Blusher in Brown ट्राई कर सकती हैं. इसकी कॉपर और शिमर फिनिश आपके गालों की रौनक बड़ा देगा. यह आपको 1499 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Note का ब्लश
5. लिप्स
कंगना के ग्लोसी लिप्स उन्हें कॉम्प्लीमेंट दे रहे थे. अगर आप भी कंगना की तरह लिपस्टिक ट्राई करना चाहती हैं तो Zuii Organic Flora Lipstick in Natural करें. यह आपको 1500 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Zuii की लिपस्टिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं