विज्ञापन

जब टीवी के सम्राट अशोक का इस एक्टर ने सलमान खान के समाने बनाया था मजाक, हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए थे भाईजान

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा अभिषेक टीवी पर सम्राट अशोक का किरदार अदा करने वाले एक्टर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो एक्टर भी उनके मजाक पर हंस रहा है.

जब टीवी के सम्राट अशोक का इस एक्टर ने सलमान खान के समाने बनाया था मजाक, हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए थे भाईजान
जब टीवी के सम्राट अशोक का कृष्णा अभिषेक का सरेआम बनाया था मजाक
नई दिल्ली:

कॉमेडी की दुनिया में रोस्ट होना और रोस्ट करना एक आम बात हो चुकी है. जब ये रोस्टिंग हल्के फुल्के अंदाज में होती है तो रोस्ट होने वाले भी इसे हेल्दी वे में ही लेते हैं. और, आसपास वालों की हंसी का बुरा भी नहीं मानते. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा अभिषेक टीवी पर सम्राट अशोक का किरदार अदा करने वाले एक्टर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो एक्टर भी उनके मजाक पर हंस रहा है. लेकिन वहां मौजूद सलमान खान तो अपनी हंसी ही रोक नहीं पा रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया मजाक

सलमानिक समीर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक ऑडियंस के बीच दिख रहे हैं. वीडियो देखकर ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है. जिसमें बैठे एक एक्टर के पास कृष्णा अभिषेक जाते हैं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ निगम हैं. जो छोटे पर्दे पर सम्राट अशोक का रोल अदा कर चुके हैं. और, कुछ फिल्मों में भी दिख चुके हैं. कृष्णा अभिषेक उसे उठा कर अपने साथ लाते हैं और कहते हैं कि बॉयकट कंगना रनौत के लिए जोरदार तालियां. उनके इतना कहते ही वहां मौजूद  सभी लोग जोर जोर से हंस पड़ते हैं.

सलमान खान का रिएक्शन

ये बात सुनकर सलमान खान को इस कदर हंसी आई कि वो अपनी हंसी रोक ही नहीं सके. और, अपनी जगह से उठ कर हंसते हुए कृष्णा अभिषेक के पास गए. इसके बाद वो हंसते हुए वापस अपनी जगह आकर बैठ गए. इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने कहा कि तनु वेड्स मनु में सिद्धार्थ निगम, कंगना रनौत के ड्यूप शॉट्स भी दिया करते थे. ये सुनते ही सलमान खान हंसते हंसते लोटपोट हो गए. उनका ये अंदाज देखकर फैन्स भी लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com