
जब मेकअप किट को क्यूरेट करने की बात आती है, तो हम कुछ स्टेपल प्रोडक्ट को बिल्कुल नहीं भूल सकते, जैसे हाइलाइटर्स. मेकअप किट में हाइलाइटर्स का होना बेहद ज़रूरी है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्टनिंग हाइलाइटर से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? चाहे आप पार्टी ग्लैम लुक पाना चाहती हों या सिर्फ लाइट मेकअप करना चाहती हों, सही हाइलाइटर कुछ ही समय में आपके चेहरे पर बेहतरीन चमक जोड़ सकता है. इसलिए बेस्ट हाइलाइटर्स चुनने में आपकी मदद करने के लिए, हमने हाइलाइटर्स की एक लिस्ट तैयार की है.
हमने आपके लिए चुने हैं बेस्ट हाइलाइटर
1. Renee Strobe Face Highlighter
यह हाइलाइटर स्टिक फॉर्मेट में आता है, जो कॉम्पैक्ट और स्लीक है, जिससे आपके लिए इसे कैरी करना भी आसान हो जाता है. यह स्मूथ फिनिश देता है और आसानी से ग्लाइड होता है. यह 3 इन 1 हाइलाइटर है जो इसे सुपर प्रैक्टिकल और मल्टीपरपज पिक बनाता है.

2.Sugar Cosmetics Face Highlighter
शुगर कॉस्मेटिक्स का यह हाइलाइटर स्टिक फॉर्मेट में आता है. यह आपको एक शानदार चमक देता है जो आपके मेकअप लुक को निखारने के लिए एकदम सही है. इसमें क्रीमी टेक्सचर होता है जो एप्लिकेशन को बेहद आसान बनाता है.

3.Faces Canada Ultimate Pro Highlighter
फ़ेस कनाडा का यह हाइलाइटर कुछ ही समय में आपके चेहरे को ग्लो देने में मदद करता है. यह लंबे समय तक टिकने वाले फार्मूला के साथ आता है. यह प्योर पिग्मेंटेड है. यह स्किन टोन को एक समान कर चेहरे को निखारता है.

4.Bobbi Brown Highlighting Powder
बॉबी ब्राउन का यह हाइलाइटर ब्रिक स्टाइल में आता है. यह हाई इम्पैक्ट, लाइट रिफ्लेक्टिव पाउडर है, जो त्वचा को चमकदार ब्रॉन्ज़ हाइलाइट देता है और यह स्ट्रोबिंग के लिए परफेक्ट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं