
अनुष्का शर्मा अपने स्टाइल से कभी भी निराश नहीं करती हैं. हाल ही में वो पति विराट कोहली को राष्ट्रपति भवन में दिए गए राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के दौरान साड़ी में पहुंची. उन्होंने खास इस समारोह के लिए टिला बॉर्डर वाली टस्सर जॉर्जेट साड़ी को हजर-बूटी ब्लाउज़ के साथ पहनी. अनुष्का की इतनी खूबसूरत साड़ी किसी और की नहीं बल्कि उनके फेवरेट डिज़ाइनर सब्यासाची की थी. सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि कानों में पहनी 22 कैरेट गोल्ड पोल्की झुमकी भी सब्यासाची हेरिटेज जूलरी कलेक्शन से ही थी. अनुष्का इस लुक में सिर्फ रॉयल ही नहीं लग रही थीं बल्कि वो आने वाले फेस्टिव सीज़न के लिए स्टाइल गोल्स भी दे गई.
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको ये रॉयल लुक आपके बजट में कैसे मिल सकता है? तो हम आपके लिए यहां आ गए हैं. हालांकि टस्सर साड़ी काफी महंगी होती है, लेकिन यहां दिए गए मिलते-जुलते लुक के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरुरत नहीं.
बेज कलर की ये सिल्क साड़ी इस फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी के बॉर्डर का वर्क अनुष्का की साड़ी से थोड़ा अलग है लेकिन फिर भी ये आप पर बहुत अच्छी लगेगी. इस साड़ी के साथ दिए गए ब्लाउज़ के अलावा भी आप इसे अपनी पसंद के ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं. इस साड़ी की कीमत है सिर्फ 799 रुपये. इसे आप यहां से खरीद सकती हैं.

अगर आपको ऊपर दिया गया ऑप्शन थोड़ा भारी लगे और आपको कुछ सिंपल पसंद हो तो आप इस साड़ी को चुन सकती हैं. लेस वर्क वाली ये बेज कलर की त्रिवेणी साड़ी आपको काफी शाही लुक देगी. इस साड़ी की कीमत है 1499 रुपये, जिसे आप यहां से खरीद सकते हैं.

इस दोनों साड़ियों के अलावा अगर आपको कुछ फ्लोरल में पसंद हो तो इस साड़ी को चुन सकती हैं. वैष्णवी आर्ट की ये पेपर सिल्क एम्ब्रॉयडेड साड़ी आपको शानदान लुक देगी. इसकी कीमत है 999 रुपये. इसे आप यहां से खरीद सकती हैं.

साड़ी के बाद अब आपको चाहिए होंगे झुमके. तो आप इस पोल्की ईयररिंग्स को देखिए. सिर्फ 299 रुपये की कीमत में आने वाले ये चूज़बेरी पोल्की फ्लावर झुमके आपकी साड़ी के साथ काफी अच्छे लगने वाले हैं. यहां से खरीदें

ये सिंपल और एलिगेंट गोल्ड प्लेटिड पोल्की मीनाकारी ईयररिंग्स भी साड़ी के साथ काफी रॉयल लुक देंगे. इसकी कीमत है 499 रुपये, जिसे आप यहां से खरीद सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं