विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2022

आकांशा रंजन कपूर ने एक शानदार व्हाइट पैंटसूट में बिखेरा जलवा

आकांशा रंजन कपूर एक शानदार व्हाइट पैंटसूट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

आकांशा रंजन कपूर ने एक शानदार व्हाइट पैंटसूट में बिखेरा जलवा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
व्हाइट पैंटसूट में डीवा आकांक्षा रंजन कपूर का अमेजिंग लुक
वह इस पैंटसूट में स्टनिंग लग रही हैं
उनके फैंस को भी बेहद पसंद आया उनका ये गॉर्जियस लुक

आकांशा रंजन कपूर अपने शानदार फैशन सेंस और स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. फैन्स भी उनके स्टाइल को पसंद और फॉलो करते हैं. स्टाइल स्टेटमेंट बनाने से लेकर अपने ऑफ-ड्यूटी एयरपोर्ट लुक तक, एक्ट्रेस के पास अपने फैशन चॉइस हैं. और इस बार, डीवा निश्चित रूप से हमें ब्रांड Iki Chic के एक शीक व्हाइट पैंटसूट में कुछ मेजर बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. उन्होंने ब्लेज़र के साथ लेसी व्हाइट ब्रैलेट को पेयर किया, जिसमें एक नॉट थी और इसे पैंट के साथ टीम्ड किया गया था. सिंपल रिंग्स, स्लीक इयररिंग्स और मिनिमल ग्लैम के लिए उनकी पसंद ने पूरे स्टाइल को और निखार दिया!

आकांक्षा रंजन कपूर कभी भी अपने डाइवर्स सार्टोरियल चॉइस को चुनने से पीछे नहीं हटती हैं. चाहे वह रेड कार्पेट पर हों या प्रमोशन कर रही हों, एक्ट्रेस हमेशा अपने फैशन चॉइस के लिए रडार पर रहती हैं. ऑड्रे इन्सपायर्ड लुक में, एक्ट्रेस को मोनोक्रोम ग्लव्स और सिल्वर टोन्ड ज्वैलरी के साथ एक ब्यूटीफुल ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहने देखा गया.

कुछ वक्त आकांक्षा रंजन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. एक्ट्रेस की इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थीं.आकांक्षा इस दौरान एक स्टनिंग सीक्विन गाउन में नज़र आईं थीं. उन्होंने एक स्ट्रैपी नंबर पहना था, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन और फिगर-हगिंग डिटेल थी. उन्होंने एलिगेंट स्टड इयररिंग्स के साथ ओवरऑल लुक को एक्सेसराइज़ किया, जो स्टाइल को जैज़ करने के लिए परफेक्ट थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: