
निक्की तंबोली की हर फैशन चॉइस एक बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट है. निक्की तंबोली अपने शानदार आउटफिट की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल से फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं. निक्की ने कपड़ों के ब्रांड लेबल डी से एक गॉर्जियस प्री-ड्रेप्ड गोल्ड साड़ी का चयन किया. एक्ट्रेस हमेशा की तरह इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शिमरी ड्रेप में एक ड्रामेटिक थाई हाई साइड स्लिट, सेक्विन डिटेल्स और एक गॉर्जिय पल्लू था. निक्की ने इसे बैकलेस ब्लाउज के साथ टाई-नॉट डिटेल्स के साथ और फ्रंट में रैप पैटर्न के साथ पेयर किया. निक्की के नो-एक्सेसरी लुक को ब्लैक स्ट्रैपी हील्स के साथ कंप्लीट किया गया था. अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, निक्की ने नीटली विंग्ड आईज, शिमरी आईलिड्स, रोज़ी चीक्स और पिंक लिप कलर के साथ ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना.
निक्की तम्बोली ने कपड़ों के लेबल डिंपल श्रॉफ का रेड कलर का टू-पीस गाउन पहना था, जिसमें एक स्ट्रैपी सेक्विन ब्लाउज़, रच्ड डिटेलिंग वाली ए-लाइन स्कर्ट और एक फ्रंट स्लिट शामिल था. मोनोक्रोमैटिक लुक में इजाफा करते हुए, निक्की ने आउटफिट के साथ एक लॉन्ग रेड केप पहनी थी. निक्की की नीट पोनीटेल और ग्राफिक रेड आईलाइनर के साथ ग्लैम मेकअप उनके लुक के लिए परफेक्ट था.
मैरून शिमरी ड्रेस में निक्की तम्बोली ने एक और स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. डिजाइनर लेबल डिंपल श्रॉफ की बॉडीकॉन ड्रेस में नेकलाइन पर क्रिस-क्रॉस रैप डिटेलिंग के साथ कटआउट था. निक्की के नो-एक्सेसरी लुक को ग्लिटरी आईशैडो, एम्पल मस्कारा, हाइलाइटर और ब्लश पिंक चीक पिंट, शिमरी मेकअप के साथ कम्पलीट किया गया था.
निक्की का आपका पसंदीदा लुक कौन सा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं