
Abhishek Sharma vs Digvesh Rathi: इकाना स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ. दोनों के बीच बात यहां तक पहुंच गई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम और मैदानी अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. यह पूरा विवाद दिग्वेश राठी के अभिषेक शर्मा का विकेट हासिल करने के बाद हुआ. अभिषेक का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने जो रिएक्शन दिया, उससे अभिषेक खुश नजर नहीं आए और उन्हें पवेलियन जाते हुए कुछ कहा. इसके बाद दिग्वेश पलट कर अभिषेक के पास आए, जिसके बाद दोनों के बीच काफी तीसी झड़प हुई.
बीच मैदान भिड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी
यह पूरा विवाद अभिषेक शर्मा के विकेट के साथ शुरू हुआ. हैदराबाद की पारी का आठवां ओवर फेंकने आए दिग्वेश राठी ने ओवर की तीसरी गेंद पर अर्द्धशतक जड़ चुके अभिषेक को अपने जाल में फंसाया. दिग्वेश की गुगली गेंद को अभिषेक पढ़ नहीं पाए और उन्होंने ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन स्वीप कवर पर लपके गए. इसके बाद दिग्वेश राठी ने अभिषेक को पवेलियन जाने का इशारा किया और फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया.
अभिषेक को दिग्वेश की यह बात पसंद नहीं आए और वो भड़क गए और उन्होंने जाते हुए गेंदबाज को कुछ इशारा किया. इसके बाद अभिषेक गेंदबाज की तरफ बढ़े तो दिग्वेश भी पीछे नहीं हटे और वो बल्लेबाज की तरफ आए. इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के बाकी खिलाड़ी और मैदानी अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. दोनों काफी झड़पते दिखे. वहीं अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्कों के दम पर 59 रनों की पारी खेली.
Fight between Digvesh Rathi and Abhishek Sharma 😳 pic.twitter.com/8ngcvpnIVK
— 𝑺𝒉𝒆𝒓𝒂 (@SheraVK18) May 19, 2025
Digvesh Rathi owned blind slogger Abhishek Sharma 😂#LSGvsSRHpic.twitter.com/vG3Deewoy9
— Aarav (@god_vk18) May 19, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं