विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

एक्ट्रेस कृति सेनन ने फ्लोई मैक्सी ड्रेस में फैन्स पर चलाया जादू

कृति सेनन को अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान गॉर्जियस आउटफिट में देखा गया है

एक्ट्रेस कृति सेनन ने फ्लोई मैक्सी ड्रेस में फैन्स पर चलाया जादू
कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं

कृति सेनन इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है. हम फिल्म प्रमोशन के दौरान कृति के क्लोसेट कलेक्शन से पूरी तरह से प्रभावित हैं. दिवा को फिल्म प्रमोशन के दौरान गॉर्जियस आउटफिट में देखा गया है. अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए अपनी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कृति एक मल्टीकलर मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं, जिस पर प्रिंटेड रोज बने हुए थे. डिजाइनर लेबल गौरी और नैनिका के आउटफिट में रफल्ड स्लीव्स, डीप नेकलाइन और बॉटम की तरफ एक ग्लैमरस फॉल था. ब्लैक कलर की ब्रॉड वेस्ट बेल्ट ने आउटफिट में एक स्टाइलिश ऐज जोड़ा. कृति ने अपने आउटफिट के साथ जाने के लिए स्ट्रैपी ब्लैक हील्स की एक जोड़ी को चुना. एक्सेसरीज़ के लिए, उन्होंने स्टडेड फ्लोरल इयररिंग्स की एक जोड़ी का चयन किया और इसे मिनिमल ग्लैम मेकअप के साथ शिमरी आईलिड्स, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और कॉरल लिप्स के साथ जोड़ा.

ब्लैक कलर में कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं और इसका एक और प्रूफ ये है. कृति ने दिलनाज़ करभरी लेबल की एक शिमरी ब्लैक साड़ी पहनी थी और वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उनकी नेट की साड़ी में स्पार्कलिंग सेक्विन और इसके चारों ओर डेलिकेट एम्बेलिशमेंट थे. उन्होंने ब्लैक बॉर्डर वाले ड्रेप के साथ गोल्ड में स्टाइलिश हॉल्टर नेक स्पार्कली ब्लाउज़ चुना. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने डेलिकेट चोकोर नेकलेस, ब्रेसलेट और स्टड इयररिंग्स चुने. कृति के ग्लैमरस मेकअप में कोहल-रिम्ड आईज, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी न्यूड लिप टिंट शामिल थे.

'भेड़िया' का प्रमोशन करते हुए, कृति सेनन ने एक शीक ब्लैक मिडी ड्रेस चुनी और इसे मिनिमली शीक रखा. बॉडीकॉन फिट वाले उनके आउटफिट में डीप नेकलाइन और स्ट्रैपी स्लीव्स थी. उन्होंने आउटफिट के साथ स्ट्रैपी ब्लैक हील्स का पेयर चुना. एक्सेसरीज़ के लिए, उन्होंने गोल्डन हुप्स चुने और ग्लॉसी लिप्स के साथ मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना, जबकि बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ दिया.

कृति का फैशन सेंस कमाल का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: