
आपका फेवरेट बॉलीवुड सितारा कौन है. उसकी इमेज को जरा याद कीजिए. आपके ख्यालों में उनकी कैसी तस्वीर उभरती है. बहुत ग्लैमरस, खूबसूरती से लबरेज हंसते, दमकते चेहरे- ऐसी ही न. लेकिन कुछ साल पहले तक आज का टॉप स्टार्स भी बहुत सिंपल ही लगते थे. बिलकुल सिंपल से नैन नक्श और शक्ल वाले. अगर आपको यकीन न हो तो आप रेडिट पर वायरल हो रहे एक थ्रेड को देख सकते हैं. जिसमें आपके कुछ पसंदीदा सितारों की पुरानी पिक्स दिखाई देगी. जिन्हें देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे. खासतौर से दीपिका और रणवीर सिंह की पुरानी पिक्स आपको हैरान कर सकती हैं.
इन सितारों की ओल्ड पिक्स
Some old pictures of Bollywood celebrities...
byu/Icy_Inflation3802 inBollyBlindsNGossip
रेडिट पर इस थ्रेड को शेयर किया है बॉली बिंदास एंड गॉसिप नाम के हैंडल ने. इस थ्रेड में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आदित्य रॉय कपूर, वरूण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अर्जुन कपूर नजर आएंगे. इनमें बहुत सारे सितारे ऐसे हैं जिनके लुक्स को पहचान पाना आपके लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि वो पिक्स में काफी सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं.
दीपिका रणवीर को पहचान पाना हुआ मुश्किल
थ्रेड की शुरुआत कृति सेनन से होती है. जिन्हें पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल होगा. कार्तिक आर्यन भी इस थ्रेड में मौजूद फोटो में काफी छोटे नजर आ रहे हैं. इन सितारों को तो आप फिर भी पहचान लें लेकिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को पहचान पाना काफी मुश्किल होगा. इस पिक में दीपिका पादुकोण शायद बस की सीट पर बैठी दिख रही हैं. उनका लुक एकदम सिंपल है. वो किसी स्कूल गोइंग गर्ल की तरह लग रही हैं. अगली पिक रणवीर सिंह की है. जो सिंपल टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. इन पिक्स पर फैन्स जम कर कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने इसे प्री सर्जरी एलबम कहा है तो एक ने लिखा कि ये लोग बिलकुल अलग ही इंसान लग रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं