
जैकलीन फर्नांडीज अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस को कई बार शानदार आउटफिट में देखा गया है. जैकलीन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशनल इवेंट्स के लिए एक से बढ़कर एक परफेक्ट फैशन मोमेंट्स की जरूरत होती है. ऐसे में जैकलिन को हाल ही में यह 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर लेटेक्स पिंक जंपसूट में देखा गया. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. स्ट्रैपलेस नंबर बॉडी-हगिंग सिल्हूट के साथ आया था. बेस्ट पार्ट? इसमें पॉकेट थीं! उन्होंने पॉइंटेड सिल्वर हील्ड और सटल डायमंड स्टड का ऑप्शन चुना. पिंक कलर उनके मेकअप पर भी हावी रहा.
जैकलीन फर्नांडीज एक बॉस बेब हैं और ये तस्वीरें प्रूफ हैं. एक्ट्रेस ने कॉलर, ओपन कफ और बटन वाली व्हाइट सिल्क शर्ट के साथ ब्लैक वेस्टकोट पहना था. उन्होंने लुक को परफेक्शन देने के लिए ब्लैक फॉर्मल ट्राउजर और हाई-हील बूट्स चुने.
जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ वक्त पहले रेड आउटफिट में तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. इस दौरान उन्होंने बॉडीकॉन फिट और स्लिट वाला लेटेक्स गाउन पहना था. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जैकलीन ने इसे स्ट्रैपी ब्लैक हील्स के साथ पहना था और बालों को एक वॉल्यूमिनस पोनीटेल में स्टाइल किया गया था.
क्या ब्लूज़ स्टाइलिश हो सकते हैं? हां, अगर जैकलीन फर्नांडीज उन्हें पहनती हैं. पेस्टल ब्लू रिब्ड बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा. आउटफिट में एक टर्टलनेक और लेग पर एक ज़िप्पीर्ड डिटेल्स शामिल थी. उन्होंने अपने लुक में हूप इयररिंग्स ऐड किए और अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा. ब्राउन आईलिड्स, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स और एक म्यूट पिंक लिप उनके आउटफिट के साथ शानदार लग रहा था.
एक स्पार्कली को-ऑर्डिन सेट में, जैकलीन फर्नांडीज ने जलवा बिखेरा. उन्होंने सिमिलर प्रिंट पैंट के साथ हॉल्टर नेक टॉप पेयर किया. वॉच और ब्रेसलेट के साथ एक्सेसरीज का उनका चुनाव सिंपल था. 90 के दशक के हेयरडू ने उनके को और शानदार बना दिया. मेकअप के लिए, उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, ब्राउन लिप का ऑप्शन चुना.
जैकलीन फर्नांडीज का फैशन सेंस कमाल का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं