
भले ही आज भारतीय सिनेमा में अभिनेत्रियां करोड़ों रुपए चार्ज कर रही हों, लेकिन कुछ लीड एक्टर्स के मुकाबले उनकी फीस अभी भी बहुत कम है. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों ने अपनी मेहनत के दम पर आज भी करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है. इस इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने वालों की लिस्ट में कई विदेशी अभिनेत्रियों का नाम भी शामिल है, जिनमें नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज और कैटरीना कैफ शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और खूब स्टारडम हासिल किया. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे, जिसके पास न सिर्फ प्राइवेट जेट, आलीशान बंगला और लग्जरी कारों का बेड़ा है, बल्कि उसके पास एक प्राइवेट आइलैंड भी है.
हम किसी और की नहीं बल्कि श्रीलंकाई अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज की बात कर रहे हैं, जो दो दशकों से भी ज्यादा समय से भारतीय मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं. साल 2009 में फिल्म अलादीन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके पास प्राइवेट आइलैंड है. जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के एक द्वीप की स्वामिनी हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था.
बनाना चाहती हैं बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज ने इस खरीद पर 600000 डॉलर (उस समय लगभग 3 करोड़ रुपये) खर्च किए थे. एक पुराने इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने इस भूमि पर एक आलीशान बंगला बनाने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने कभी पुष्टि नहीं की कि विला उनके अपने उपयोग के लिए है या वे इसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए पट्टे पर देंगी. इस बात पर भी कोई पारदर्शिता नहीं है कि खरीद के बाद जैकलीन फर्नांडीज ने द्वीप के साथ क्या किया, सिवाय इसके कि वे अभी भी निजी द्वीप की मालिक हैं.
कुल नेटवर्थ
जैकलीन फर्नांडीज ने अलादीन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें 2011 में मर्डर 2 से सफलता मिली. अपने अब तक के 20 साल के करियर में, जैकलीन फर्नांडीज ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, जिनमें अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, अजय देवगन और सोनू सूद जैसे कई सुपरस्टार शामिल हैं. आज के समय में जैकलीन फर्नांडीज की कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं