विज्ञापन

मां हमारी बेटी के रूप में जन्म लेगी..., सुकेश का जेल से जैकलीन को लैटर, महाठग ने किया खास तोहफे का वादा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल में पड़े-पड़े भी आशिकी कम नहीं हो रही है. अब महाठग ने कुछ नया लेकर आए हैं.

मां हमारी बेटी के रूप में जन्म लेगी..., सुकेश का जेल से जैकलीन को लैटर, महाठग ने किया खास तोहफे का वादा
सुकेश चंद्रशेखर ने जैक्लीन के नाम लिखा पत्र
नई दिल्ली:

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का प्यार बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में लंबे समय से बंद सुकेश बार-बार एक्ट्रेस को अपनी महबूबा बताकर चिट्ठियां लिख रहा है. हाल ही में जैकलीन की मां का निधन हुआ है. मां के जाने से एक्ट्रेस एकदम अकेली पड़ गई हैं, लेकिन वह सलाखों के पीछे भी जैकलीन को नहीं भूला है. सुकेश लगातार जेल से जैकलीन को पत्र लिखता रहता है. कई दफा तो वह वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस को लव-लेटर भेज चुका है. अब जो उसने किया है, वो अलग ही लेवल का काम है. इस बार सुकेश ने अपने पत्र में जैकलीन की चल बसी मां का भी जिक्र किया है. अब महाठग के इस पत्र की चारों ओर चर्चा हो रही है. 

महाठग का 'महान' वादा 

गौरतलब है कि बीती 6 अप्रैल को जैकलीन की मां का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस बाबत सुकेश ने जेल से अपनी महबूबा के नाम एक ओपन लेटर भेजा है. इस पत्र में 200 करोड़ी ठग ने लिखा है, मैंने बाली में जमीन खरीदी है, जहां पहले खेती होती थी, लेकिन अब यह एक प्राइवेट गार्डन है, इसका नाम किम्स गार्डन है यह जैकलीन के नाम है, ईस्टर तोहफे के रूप में मैं आपको यह गिफ्ट कर रहा हूं, मां की याद में, बेबी इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं, आसपास के लोग दिखावा करेंगे कि वो आपके साथ हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने फायदे से तुमसे जुड़े हैं, मैं जानता हूं कि तुम यह बात समझती हो, मुझे यकीन है कि मां हमारी बेटी के रूप में जन्म लेगी'.

जेल में क्यों बंद है महाठग?

 महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर एक फार्मा कंपनी से 200 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. सुकेश पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है. इस बाबत उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है. पिछले कई सालों से सुकेश तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे सड़ रहा है. वहीं, बात करें जैकलीन फर्नांडिस की तो वह फिल्मों में एक्टिव हैं और हाल ही में उन्हें मां के निधन के बाद एक मंदिर में स्पॉट किया गया था, जहां उनके साथ टेसला मालिक एलन मस्क की मां भी मौजूद थी. जैकलीन को पिछली बार सोनू सूद स्टारर एक्शन फिल्म फतेह में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: