
गर्मियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होती है. स्किन डल और टैन हो जाता है. ऐसे में इससे बचने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लोगों को ये पता नहीं होता है कि इसके लिए वो घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. स्किन से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. देश भर में लागू 21 दिनों के लॉक्डाउन के समय आप इन घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी समस्याओं से पाएं छुटकारा.
आमतौर पर लोग ये जानते हैं कि गेहूं फाइबर का एक बड़ा स्रोत है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इसके अलावा स्किन से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बेसन फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं ऑयली स्किन, टैन और काले धब्बे को कम करने के लिए आप आटा का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन रियल फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं एक ग्लोइंग स्किन

ऑयल हटाने के लिए करें आटा का इस्तेमाल
घर पर करें आटा फेस पैक का इस्तेमाल
इन दिनों हर कोई घर पर खुद को क्वैरनटाइन कर रखा है. ऐसे में आप अपने स्किन का ज्यादा ध्यान रख सकते हैं और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट स्क्रब, मास्क, पील ऑफ पैक और मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास सीमित स्टॉक है, तो आप घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर एक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल:
1. आटा और दूध का फेस पैक
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप आटा और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस पैक बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच आटा और 2 बड़े चम्मच दूध को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
इन 4 घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर पाएं स्किन टैनिंग से छुटकारा

आटा और दूध चेहरे से ऑयल को हटाता है
2. आटा, गुलाब जल और दूध का फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राई हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए आटा, गुलाब जल और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप बाउल में दूध, गुलाब जल और 2 बड़े चम्मच आटा लें और तीनों चीजों को मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद जब यह ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. ये फेस पैक आपकी स्किन को अच्छे से साफ करेगा और साथ ही एक ग्लोइंग स्किन देने में मदद करेगा.

आटा, गुलाब जल चेहरे के लिए है फायदेमंद
3. Aata + Honey + Curd For Hydration
गर्मी के मौसम को टैन से छुटकारा पाना बहुत जरूरी होता है. इसके साथ ही स्किन को हाइड्रेटिड रखना भी बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आप आटा, शहद और दही का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं. फेस पैक बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आटा, शहद और दही को अच्छी तरह से मिला लें. इस फेस पैक को अच्छे से चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से चेहरा धो दें.

स्किन केयर के लिए आटा, शहद और दही का फेस पैक
देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोनोवायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय करने की जरूरत है. इस समय आपको अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करनी चाहिए. ऐसे में आप इन स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर अपना खासा ध्यान रख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं