
Skin Care: बाजार में चाहे कितने ही महंगे प्रोडक्ट्स क्यों ना आ जाएं लेकिन प्राकृतिक चीजों की बात ही कुछ और होती है. जया किशोरी (Jaya Kishori) भी अपनी त्वचा को निखारने के लिए घर पर ही फेस पैक बनाकर लगाती हैं. जया ने खुद यह बताया था कि इस फेस पैक को वो और उनकी बहन सालों से चेहरे पर लगाते आ रहे हैं. जया किशोरी आध्यात्मिक लीडर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, साथ ही वे जीवन और सेहत के साथ ही त्वचा की देखरेख पर भी बात करती नजर आ जाती हैं. ऐसे में आप भी जया किशोरी की ही तरह निखरी और दमकती त्वचा पाने के लिए उनके बताए नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं. इस फेस पैक (Face Pack) को बनाना बेहद आसान है और इसे चेहरे पर लगाने से स्किन पर चमक आ जाती है.
जया किशोरी की खूबसूरती का राज है यह फेस पैक
जया किशोरी के बताए इस फेस पैक को बनाने के लिए कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन पर ग्लो आएगा, त्वचा साफ दिखेगी, टैनिंग कम होगी, ग्लास स्किन लगेगी और दाग-धब्बे कम होने में भी इस फेस पैक का असर दिखेगा सो अलग.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
त्वचा को निखारने के लिए घर पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) बनाकर भी लगा सकती हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाएं और मिक्स करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
कॉफी और शहद का फेस पैककॉफी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस फेस पैक को हल्के गीले चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धोकर हटा लें. यह फेस पैक स्किन की ड्राइनेस को दूर करता है और टैनिंग हटाकर स्किन को निखारता है.
एलोवेरा फेस पैकचेहरे पर एलोवेरा का फेस पैक भी लगाया जा सकता है. एलोवेरा में गुलाबजल मिलाकर इस फेस पैक को तैयार करें. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी और सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं.
केले का फेस पैकफ्रूट फेस पैक्स (Fruit Face Packs) भी त्वचा पर इफेक्टिव असर दिखाते हैं. आप केले का फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए केले को पीसकर उसमें दूध मिला लें. दूध उतना ही मिलाएं जितने में पेस्ट तैयार हो जाए. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.