विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

लेह लद्दाख की ट्रिप पर निकल रहे हैं तो जरूर जाएं इन 7 टूरिस्ट स्पॉट्स पर, सौंदर्य और शांति से भर जाएगा मन 

Leh Ladakh Tourist Spots: अगर आप भी लेह लद्दाख की ट्रिप बना रहे हैं तो इन जगहों को भी अपनी लिस्ट में कर लीजिए शामिल. 

लेह लद्दाख की ट्रिप पर निकल रहे हैं तो जरूर जाएं इन 7 टूरिस्ट स्पॉट्स पर, सौंदर्य और शांति से भर जाएगा मन 
Tourist Spots In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की खूबसूरती का आप भी उठा लीजिए मजा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लेह लद्दाख का आप भी बना लीजिए प्लान.
बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं ये.
यहां पहुंचकर रोमांच से भर जाएगा मन.

Travel: प्राचीन इमारतें हों, धार्मिक स्थल या फिर प्राकृतिक छटा, लेह लद्दाख अपनी अनूठी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां की लंबी सड़के खूबसूरत मंजिल तक लेकर जाती हैं और सफर खत्म ना हो बस यही मन में चलता रहता है. दोस्तों के साथ घूमने के लिए खासकर लेह लद्दाख (Leh Ladakh) सबसे अच्छे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है और साथ ही यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पोट्स (Tourist Spots) भी हैं. शानदार और रोमांचक यात्रा के लिए लेह लद्दाख की सिंधू नदी से लेकर शांति स्तूप तक की सैर की जा सकती है. 

सर्दियों में मॉइश्चराइजर खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, बार-बार चेहरा रूखा-सूखा नहीं आएगा नजर 

लेह लद्दाख के 7 टूरिस्ट स्पॉट्स | 7 Tourist Spots Of Leh Ladakh 

पांग सो लेक 


लद्दाख का पांग सो लेक (Pang Tso Lake) प्रवतों के बीच है जिसके किनारे बैठकर खूबसूरत वादियों का आनंद उठाया जा सकता है. आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' से इस जगह की घर-घर में खास पहचान हो गई थी. शांत समय व्यतीत करने के लिए यह बेहतरीन जगह है. 

मारखा घाटी


आप मारखा घाटी के ट्रेक पर निकल सकते हैं. यहां कैंपिंग करने का अलग ही मजा है. इस घाटी का ट्रेक लगभग 11,000 फीट से शुरू होकर 17,000 फीट की उंचाई पर जाकर खत्म होता है. इससे ज्यादा रोमांचक और क्या ही होगा. 

हेमिस नैशनल पार्क 


अगर आप अन्य जीव-जंतुओं के साथ स्नो लेपर्ड को देखना चाहते हैं तो लद्दाख के हमिस नैशलन पार्क घूमने जा सकते हैं. हिमालय के पास पड़ने वाला यह एकलौता नैशनल पार्क है. 

सिंधू नदी 


लद्दाख की सिंधु नदी (Sindhu River) में रिवर राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है. यहां आप सिर्फ फोटोज लेने भी जा सकते हैं. दोस्तों के साथ या अकेले भी यहां घूमने आया जा सकता है. 

स्तकना मठ

लेह से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित स्तकना मठ एक घाटी है जिसकी खूबसूरती देखने लायक है. इस मठ को बौद्ध विरासत के रूप में देखा जाता है. इस मठ को टाइगर नोज मठ नाम से भी जाना जाता है.

नुब्रा घाटी


लद्दाख की इस घाटी को फूलों की घाटी भी कहा जाता है. यह समुद्र तल से 10,000 फीट ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर गर्मियों के दौरान पर्यटकों को गुलाबी और पीले फूलों की छटा देखने को मिलती है. 

शांति स्तूप 


चंसपा पहाड़ी की चोटी पर स्थित शांति स्तूप (Shanti Stupa) बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है. इसे लेह को जीवंत करने वाला माना जाना है. यहां दलाई लामा और गौतम बुद्ध की प्रतिमा भी लगी हुई है. वहीं, यह स्तूप जापान और लेह के बीच समझौते का प्रतीक है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com