बीएसएफ ने घुसपैठियों को किया ढेर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के इस एक्शन में सात आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. बीएसएफ ने अब इस एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारी सेना ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया.
जम्मू-कश्मीर : सांबा में घुसपैठ की कोशिश का वीडियो आया सामने, घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी, BSF ने 7 आतंकियों को मार गिराया#JammuandKashmir | #BSF pic.twitter.com/v1z2uJNcW1
— NDTV India (@ndtvindia) May 9, 2025
बीएसएफ ने अपने इस एक्शन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. बीएसएफ की तरफ से इस पोस्ट में लिखा गया है कि हमने ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं