विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2022

सर्दियों में मॉइश्चराइजर खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, बार-बार चेहरा रूखा-सूखा नहीं आएगा नजर 

Winter Moisturizer: चेहरे के लिए सर्दियों में मॉइश्चराइजर खरीदने से पहले कुछ चीजों को चेक करना जरूरी है. यहां जानिए सही मॉइश्चराइजर के बारे में सबकुछ.

सर्दियों में मॉइश्चराइजर खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, बार-बार चेहरा रूखा-सूखा नहीं आएगा नजर 
How To Buy Moisturizer: स्किन केयर में अहम है मॉइश्चराइजर. 

Skin Care: सर्दियों के मौसम की ठंडी हवाएं स्किन को शुष्क, बेजान और रूखा-सूखा बना देती हैं. एक वक्त भी मॉइश्चराइजर ना लगाया जाया तो चेहरे पर सफेद निशान बनने लगते हैं और स्किन झड़ती हुई सी लगती है. ऐसे में मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है. लेकिन, कई लोग मॉइश्चराइजर (Moisturizer) खरीदते समय उसके गुण नहीं देखते जिससे स्किन की जरूरत इस क्रीम से पूरी नहीं होती. आप सर्दियों के लिए मॉइश्चराइजर ले रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना ना भूलें. स्किन को सफेद दिखाए बिना पूर्याप्त नमी देने वाले मॉइश्चराइजर खरीदना आपको मुश्किल काम नहीं लगेगा. 

Alia Bhatt करती हैं इन 3 तरीकों से स्किन की देखभाल, आप भी आलिया जैसी त्वचा पाने के लिए कर सकती हैं उन्हें फॉलो 

मॉइश्चराइजर लेने से पहले ध्यान रखने वाली बातें | 5 Things To Check Before Picking A Winter Moisturizer

नॉन-स्टिकी 

चिपचिपे मॉइश्चराइजर स्किन पर क्लोग्ड पोर्स का कारण बन सकते हैं. वहीं, तैलीय त्वचा (Oily Skin) और ज्यादा ऑयली नजर आ सकती है. नॉन-स्टिक मॉइश्चराइजर स्किन पर नहीं चिपकता और एक्ने प्रोन स्किन या जिन लोगों के दाने-फुंसिया ज्यादा निकलते हैं उनके लिए भी अच्छा साबित होता है.

लाइटवेट 


इस बात का भी ध्यान रहे कि आपका मॉइश्चराइजर लाइटवेट यानी हल्का हो. ऑयली और एक्ने वाली स्किन (Acne Prone Skin) के लिए हल्के मॉइश्चराइजर चमत्कार जैसे साबित होते हैं. इनसे चेहरा भारी नहीं लगता, चेहरे पर ऑयल नजर नहीं आता और स्किन पर हाथ लगाते ही चिपचिपाहट नहीं दिखती. 

लोंग-लास्टिंग नमी 


जिस मॉइश्चराइजर को चुनें उसपर देखें कि लोंग-लास्टिंग लिखा है या नहीं. जायज सी बात है कि ऑफिस जाने वाले लोग बार-बार चेहरे पर मॉइश्चराइजर नहीं लगा सकते. हाइड्रेशन लंबे समय तक बनी रहे उसके लिए लोंग-लास्टिंग मॉइश्चराइजर खरीदें. 

सन प्रोटक्शन 


मॉइश्चराइजर में एसपीएफ (SPF) होगा तो आपको अलग से बार-बार सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होगी. इससे आप कहीं बाहर निकलते समय भी सिर्फ मॉइश्चराइजर लेकर निकल सकते हैं. वहीं, होंठों के लिए भी एसपीएफ वाले लिप बाम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सर्टिफाइड 

चेहरे की स्किन शरीर के सबसे नाजुक हिस्सों में से एक है और इसीलिए कुछ भी उठाकर चेहरे पर नहीं लगाया जा सकता. मॉइश्चराइजर खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखें और ऐसा मॉइश्चराइजर ही लें जो डर्माटॉलोजिस्ट सर्टिफाइड हो. 

सर्दियों में लड़कियां इस तरह रख सकती हैं स्किन का ख्याल, मुलायम और चमकदार दिखेगा चेहरा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: