विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

5 बेस्ट स्लिंग बैक हील्स जो आपको कम्फर्ट के साथ देंगी स्टाइल

ये अमेज़िंग स्लिंग बैक हील्स आपको देंगी एक्स्ट्रा कम्फर्ट.

5 बेस्ट स्लिंग बैक हील्स जो आपको कम्फर्ट के साथ देंगी स्टाइल
इन हील्स को अपने फुटवियर कलेक्शल में शामिल करें; फोटो: iStock

स्लिंग बैक हील्स को डिस्क्राइब करना हो तो फन एंड सैसी इसके लिए बेस्ट शब्द होंगे. इसका कम्फर्टेबल फिट और स्टाइलिश डिजाइन इसे बेस्ट लुक देता है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे पास कितने जूते या हील्स हैं, हमें हमेशा एक नए स्टाइल और कम्फर्ट हील्स की ज़रूरत पड़ ही जाती है, और ऐसे में हमारा ध्यान सीधे स्लिंग बैक हील्स पर ही जाता है. सुंदर प्रिंटेड पैटर्न से लेकर चिक मोनोक्रोम स्टाइल तक, हम आपके लिए बेस्ट स्लिंग बैक हील्स लेकर आए हैं, जिसे आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए. अगर आपको कम्फर्ट के साथ स्टाइल का तड़का भी चाहिए तो ये स्लिंग बैक हील्स आपके लिए हैं.

हम आपके लिए लाएं हैं स्लिंग बैक हील्स

इन स्लिंग बैक हील्स को अपने फुटवियर क्लोसेट में शामिल करें. 

1. Bugatti Women Trends Sling Back Shoes Pumps

ये हील्स लेदर मटीरियल से बनी होती हैं, इन हील्स में मोनोक्रोम पैटर्न फीचर होता है. यह स्लिंग बैक स्टाइल के साथ आती हैं और इनमें 2 इंच की हील होती है.

स्लिंग बैक हील्स

इन हील्स का स्लिंग बैक स्टाइल आपके लिए इन्हें पहनना आसान बनाता है और यह परेशानी मुक्त ग्रिप देता है.

2. Rocia Women's Shimmer Stilettoes

यह प्रिंटेड पैटर्न के साथ स्लिंग बैक स्टाइल में आती हैं. यह ओपन टो पैटर्न के साथ आती है.

ओपन टो हील्स 

इन हील्स का ओपन टो पैटर्न इसे कम्फर्ट बनाकर आपको इज़ी फिटिंग देता है. 

3. Easy Street Women's Slingback Heels

ये हील्स सॉलिड कलर पैटर्न के साथ आती हैं और इसका सोल सिंथेटिक मटीरियल से बना है. यह पॉइंटेड टो स्लाइल वाली किटन हील्स हैं. 

किटन हील्स 

इन किटन हील्स का डिजाइन और स्टाइल आपको पूरा दिन कम्फर्टेबल रखने में मदद करेगा. 

4. Enzo Romeo Women's Sling Back Heel

ये खूबसूरत हील्स सॉलिड कलर स्टाइल के साथ आती हैं. इसके टो के फ्रंट साइड में स्लीक स्टोन एम्बेडेड डिजाइन है, जो काफी स्टाइलिश है.

स्टोन एम्बेडेड स्टाइल

इन हील्स के टो पर लगा एम्बेडेड स्टोन इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लिट्ज टच देता है. 

5. Midsole Women's Fashion Sandals

मोनोक्रोम स्टाइल के साथ आने वाली ये हील्स क्रिस क्रॉस स्टाइल के साथ आती हैं और इसका सोल पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना है.

लाइटवेट हील्स 

इस हील्स का पॉलीविनाइल क्लोराइड मटीरियल इसे सुपर लाइटवेट और पहनने में आसान बनाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: