विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

खुद को करना है रिफ्रेश, तो इन 5 पेपरमिंट ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को अपनाएं

क्या आपकी त्वचा इन दिनों सुस्त दिख रही है? क्या आप थकान और तनाव महसूस कर रहे हैं? यदि आपका जवाब हां है, तो स्किन पर सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव करने का समय आ गया है.

खुद को करना है रिफ्रेश, तो इन 5 पेपरमिंट ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को अपनाएं

क्या आपकी त्वचा इन दिनों सुस्त दिख रही है? क्या आप थकान और तनाव महसूस कर रहे हैं? यदि आपका जवाब हां है, तो स्किन पर सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव करने का समय आ गया है. ऐसे में घर में मौजूद पुदीना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह अपने स्फूर्तिदायक प्रभाव के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, यह एंटी-माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो प्रदूषण से होने वाली समस्‍याओं से लड़ने में मदद करता है और पोषण भी प्रदान करता है.

बेदाग त्वचा के लिए असरदार हैं ये 5 एलोवेरा फेस वॉश

तो आइए आपको बताते हैं पुदीने से बने ये 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट...

1. The Body Shop Peppermint Smoothing Pumice Foot Scrub

पेपरमिंट ऑयल में मौजूद ठंडक पैरों को फ्रेश रखती है. आप इस फुट स्क्रब को 1,350 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.

9okiu52g

Foot scrub from The Body Shop

ग्रीन टी से बने ये 5 फेस मास्‍क आपकी स्किन के लिए हैं जरूरी

2. Soulflower Peppermint Handmade Soap

पेपरमिंट साबुन स्किन को मॉइस्चराइज करता है. यह स्कैल्प की समस्याओं को कम करने में मदद करता है. आप इस साबुन को 285 रुपए की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.

2g4l5c1g

Soulflower Peppermint Handmade Soap

3. The Nature's Co. Peppermint Face Wash

पेपरमिंट के गुणों से युक्‍त इस फेस वॉश में जीवाणुरोधी गुण शामिल हैं, यह फेस वॉश रोमछिद्रों को खोलकर त्वचा को गहराई से साफ करता है. इस फेस वॉश की कीमत 285 रुपए है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

5jo16718

The Nature's Co. Peppermint Face Wash

ये 5 शॉवर जैल ताजगी के साथ-साथ आपकी स्किन को देंगे पोषण

4. Yves Rocher Energizing Body Lotion - Raspberry Peppermint

रास्पबेरी की सुगंध और पेपरमिंट से तैयार यह बॉडी लोशन आपकी स्किन में निखार ला देगा. इस बॉडी लोशन की कीमत 500 रुपए है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

r49e26v8

Yves Rocher Energizing Body Lotion - Raspberry Peppermint

5. Now Peppermint Lip Butter

पुदीना, सूरजमुखी का तेल और विटामिन ई से समृद्ध यह बाम होंठों को मॉइस्चराइज करता है और ड्राई होंठों से छुटकारा दिलाता है. इस लिप बटर की कीमत 932 रुपए है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

4tl6v8jg

Now Peppermint Lip Butter

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: